EICMA 2022: Benelli की Tornado Naked Twin 500 देखकर थम जाएंगी निगाहें, अगले साल होगी लॉन्च

ऑटो न्यूज. New Benelli Tornado Naked Twin 500 Unveiled in EICMA 2022: इटली की ऑटोमोबाइल कंपनी बेनेली ने अपनी नई सुपर बाइक 2023 टॉरनेडो नेकेड ट्विन 500 (Tornado Naked Twinn 500) का लुक आउट कर दिया है। इसे हाल ही में इटली के शहर मिलान में चल रहे Esposizione Internazionale Ciclo Motociclo e Accessori (EICMA) में पेश किया गया था। इस बाइक की सबसे खास बात है इसका लुक जो आपको पहली ही झलक में अपना दीवाना बना सकता है।  कंपनी ने पहला फोकस तो बाइक के लुक पर किया है पर ऐसा नहीं हैं कि इसके अलावा बाइक में कुछ खास नहीं है। इसके स्पेसिफिकेशंस भी बड़े ही शानदार हैं। इस खबर में जानिए इस बाइक से जुड़ी कुछ खास बातें...

Akash Khare | Published : Nov 14, 2022 8:26 AM IST / Updated: Nov 14 2022, 02:01 PM IST
15
EICMA 2022: Benelli की Tornado Naked Twin 500 देखकर थम जाएंगी निगाहें, अगले साल होगी लॉन्च

हेडलाइट में है ओपन स्ट्रक्चर 
कंपनी ने बाइक के फ्रंट में naked middleweight's fascia दिया है। इसमें दो एंगुलर शेप्ड LED DRLs के साथ एक बहुत ही बेहतरीन लुक मिलता है। इसकी हेडलाइट का स्ट्रक्चर ओपन है और यही इस मोटरसाइकिल को सबसे अलग अपील देती है।

25

क्रिएट किया है यूनीक ब्लॉक पैटर्न 
इसका एंगुलर डिजाइन एलीमेंट न सिर्फ फ्रंटलाइट बल्कि बाइक के बाकी हिस्सों पर भी इस्तेमाल किया गया है। इसके चारों ओर एक बहुत ही यूनीक ब्लॉक पैटर्न क्रिएट किया है। टेल सेक्शन की बात करें तो यह बिल्कुल मिनिमल है वहीं बाकी हिस्सा काफी नैरो है। कंपनी ने इस बाइक को 14-लीटर के फ्यूल टैंक के साथ मार्केट में उतारा है।

35

इंजन है काफी पावरफुल 
पावर की बात करें तो कंपनी इसके साथ 500 cc, ट्विन-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दे रही है जो TRK 502 रेंज और 502C क्रूजर को पावर देता है। इंजन को सिक्स-स्पीड गियरबॉक्स के साथ वेट क्लच, टॉर्क कन्वर्टर और स्लिपर क्लच के साथ जोड़ा गया है। यह 8,500 RPM पर 46.9 BPH और 6,000 RPM पर 46 NM टॉर्क देता है।

45

दोनों साइड मिलेंगे डिस्क ब्रेक
दूसरी ओर मोटरसाइकिल को कंट्रोल करने की जिम्मेदारी उठाने के लिए फ्रंट में 320 mm डिस्क और बैक साइड में 260 mm डिस्क दिए गए हैं। दोनों एंड पर 17-इंच के व्हील मिलते हैं, जबकि Suspension Duties को कंट्रोल करने के लिए आगे की तरफ 50 mm telescopic forks और पीछे की तरफ monoshock दिया गया है। मोटरसाइकिल में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और हैंडलबार कंट्रोल के साथ पांच इंच की colour TFT screen भी मिलती है।

55

3 से 4 महीने बाद सामने आ जाएगी पूरी जानकारी
बेनेली ने कन्फर्म किया है कि टॉरनेडो नेकेड ट्विन 500 इंटरनेशनल मार्केट में 2023 की दूसरी छमाही से अवेलेबल होगी। हालांकि, भारतीय में इसे कब लॉन्च किया जाएगा इस बारे में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है। वहीं इसकी कीमत की जानकारी भी 3 से 4 महीने बाद ही दी जाएगी। बात करें कॉम्पिटीशन की तो बेनेली टॉरनेडो नेकेड ट्विन 500 का मुकाबला अपने ही सेगमेंट की BMW G 310 GS और BMW G 310 R जैसी बाइक्स के साथ होगा।

ये भी पढ़ें...

ट्विटर के नए बॉस Elon Musk ने इस वजह से मांगी यूजर्स से माफी, शेयर की नए फीचर से जुड़ी जानकारी

जानिए अचानक ऐसा क्या हुआ कि Twitter ने एक ही दिन में सस्पेंड कर दिया ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन प्लान!

अब रबर की तरह खींचकर बढ़ा या मोड़ सकेंगे स्क्रीन, रबर डिस्पले लॉन्च करके LG ने दी SAMSUNG को चुनौती

अगले साल 5 जनवरी को इंडिया में लॉन्च होगी MG Hector facelift, 25 से 27 लाख के बीच होगी कीमत

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos