ऑटो न्यूज. New Benelli Tornado Naked Twin 500 Unveiled in EICMA 2022: इटली की ऑटोमोबाइल कंपनी बेनेली ने अपनी नई सुपर बाइक 2023 टॉरनेडो नेकेड ट्विन 500 (Tornado Naked Twinn 500) का लुक आउट कर दिया है। इसे हाल ही में इटली के शहर मिलान में चल रहे Esposizione Internazionale Ciclo Motociclo e Accessori (EICMA) में पेश किया गया था। इस बाइक की सबसे खास बात है इसका लुक जो आपको पहली ही झलक में अपना दीवाना बना सकता है। कंपनी ने पहला फोकस तो बाइक के लुक पर किया है पर ऐसा नहीं हैं कि इसके अलावा बाइक में कुछ खास नहीं है। इसके स्पेसिफिकेशंस भी बड़े ही शानदार हैं। इस खबर में जानिए इस बाइक से जुड़ी कुछ खास बातें...