इंजन है काफी पावरफुल
पावर की बात करें तो कंपनी इसके साथ 500 cc, ट्विन-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दे रही है जो TRK 502 रेंज और 502C क्रूजर को पावर देता है। इंजन को सिक्स-स्पीड गियरबॉक्स के साथ वेट क्लच, टॉर्क कन्वर्टर और स्लिपर क्लच के साथ जोड़ा गया है। यह 8,500 RPM पर 46.9 BPH और 6,000 RPM पर 46 NM टॉर्क देता है।