कंपनी ने कहा था सॉरी
ओला इलेक्ट्रिक ने पहले ऐलान किया था कि डिलीवरी का पहला बैच 25 अक्टूबर से 25 नवंबर के बीच होगा। हालांकि, कंपनी ने कथित तौर पर उन ग्राहकों को एक मेल भेजा था, जिन्होंने ई-स्कूटर की एक यूनिट बुक की थी, जिसमें कहा गया था कि इसमें देर हो सकती है। ओला इलेक्ट्रिक ने मेल में ग्राहकों से सॉरी भी बोला था, इसके साथ ही आश्वासन दिया था कि ग्राहकों को जल्द से जल्द स्कूटर पहुंचाने के लिए प्रोडक्शन में तेजी आ रही है।