Ola Electric स्कूटर डिलीवरी के लिए तैयार, CEO Bhavish Aggarwal ने किया कंफर्म, देखें तारीख

ऑटो डेस्क, Ola Electric Scooters are getting ready : ओला इलेक्ट्रिक ने अपने ग्राहकों के लिए डिलीवरी संबंधी बड़ा अपडेट दिया है। अगस्त में लॉन्च किए जाने के बाद एस1 और एस1 प्रो ई-स्कूटर की डिलीवरी का कस्टमर को बेसब्री से इंतजार है। लगभग चार महीने के इंतजार के बाद, ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर S1 और S1 Pro आखिरकार इस महीने भारतीय सड़कों पर उतरने जा रहे हैं। ओला इलेक्ट्रिक के सीईओ और को फाउंडर भाविश अग्रवाल ने डिलीवरी की डेट कंफर्म कर दी है। देखें कब तक मिलेगी बहुप्रतीक्षित स्कूटर..

Asianet News Hindi | Published : Dec 5, 2021 5:48 AM IST
17
Ola Electric स्कूटर  डिलीवरी के लिए तैयार, CEO Bhavish Aggarwal ने किया कंफर्म, देखें तारीख

भाविश अग्रवाल ने किया अपडेट
भाविश अग्रवाल ने शनिवार देर रात सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर डिलीवरी डेट के संबंध में ग्राहकों को अपडेट किया है। भाविश अग्रवाल ने कहा कि  ओला इलेक्ट्रिक उस तारीख पर डिलीवरी देगी, जिसका ऐलान उसने पहले किया था। उन्होंने लिखा, 'स्कूटर तैयार हो रहे हैं। प्रोडक्शन में तेजी आई हम 15 दिसंबर से डिलीवरी शुरू करने के लिए तैयार हैं।"

27

Ola Electric की डिलीवरी में हुई देरी
ओला इलेक्ट्रिक ने पहले घोषणा की थी कि डिलीवरी का पहला बैच 25 अक्टूबर से 25 नवंबर के बीच होगा। हालांकि, कंपनी ने कथित तौर पर उन ग्राहकों को एक मेल भेजा था, जिन्होंने ई-स्कूटर की एक यूनिट बुक की थी, जिसमें कहा गया था कि इसमें देरी हुई है। 
 

37

कंपनी ने कहा था सॉरी
ओला इलेक्ट्रिक ने पहले ऐलान किया था कि डिलीवरी का पहला बैच 25 अक्टूबर से 25 नवंबर के बीच होगा। हालांकि, कंपनी ने कथित तौर पर उन ग्राहकों को एक मेल भेजा था, जिन्होंने ई-स्कूटर की एक यूनिट बुक की थी, जिसमें कहा गया था कि इसमें देर हो सकती है। ओला इलेक्ट्रिक ने मेल में ग्राहकों से सॉरी भी बोला था, इसके साथ ही आश्वासन दिया था कि ग्राहकों को जल्द से जल्द स्कूटर पहुंचाने के लिए प्रोडक्शन में तेजी आ रही है। 

47

लगभग चार महीने के इंतजार के बाद, ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर S1 और S1 Pro आखिरकार साल के अंत में सड़कों पर उतरने जा रही है। ओला इलेक्ट्रिक के CEO and Co-founder Bhavish Aggarwal ने उस तारीख की पुष्टि की है जब से EV startup ग्राहकों को बहुप्रतीक्षित इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की डिलीवरी शुरू करने जा रहा है।डिलीवरी को बाद में 15 दिसंबर से 30 दिसंबर के बीच फिर से शेड्यूल किया गया। भाविश अग्रवाल ने डिलीवरी शुरू होने के लिए प्रतीक्षा करने वाले ग्राहकों को धन्यवाद दिया है।

57

15 दिसंबर से शुरु होगी डिलीवरी
भाविश अग्रवाल ने शनिवार देर रात सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर अपडेट साझा करते हुए पुष्टि की कि ओला इलेक्ट्रिक उस तारीख पर कायम रहेगी जैसा उसने पहले किया था। उन्होंने लिखा, 'स्कूटर तैयार हो रहे हैं। उत्पादन में तेजी आई और सभी 15 दिसंबर से डिलीवरी शुरू करने के लिए तैयार हैं।"

67

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की जमकर हुई बुकिंग
इन स्कूटर्स को 15 अगस्त को लॉन्च किया था। दोनों स्कूटरों की बुकिंग लॉन्च के एक महीने बाद दो दिन के लिए खोली गई थी। OLA इलेक्ट्रिक स्कूटर वाहन निर्माता ने दावा किया कि उसने बुकिंग प्रोसेस के जरिए से पहले ही 1,100 करोड़ से अधिक का कारोबार कर लिया है। Ola S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर को 1 लाख की कीमत में लॉन्च किया गया है, वहीं Ola S1 प्रो स्कूटर 1.30 लाख रुपए में ग्राहकों को दी जा रही है। इस कीमत में देश के विभिन्न  राज्य के आधार पर मिलने वाली सब्सिडी  शामिल नहीं है।

77

सिंगल चार्ज में 180km तक की रेंज
Ola Electric Scooter S1 मॉडल सिंगल चार्ज पर लगभग 120 किमी की सर्विस देता हैं, इस स्कूटर की कीमत 1लाख रुपए है।  S1 प्रो सिंगल चार्ज पर लगभग 180 किलोमीटर चलता है।  S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 1.30 लाख रुपये तय की गई है, इस स्कूटर की टॉप स्पीड 115 किमी प्रति घंटे की है।

 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos