New Year 2021 : BMW और MINI की कारों की कीमतें बढ़ जाएंगी, जानें डिटेल्स

ऑटो डेस्क। बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया (BMW Group India) 4 जनवरी, 2021 से अपनी हैचबैक, सिडैन और एसयूवी सेगमेंट की कारों की कीमत बढ़ाने जा रहा है। इसके साथ ही मिनी (MINI) मॉडल्स की कारों के दाम भी बढ़ेंगे। ऐसे में, कस्टमर इस महीने बीएमडब्ल्यू या मिनी की कारें खरीदते हैं, तो उन्हें फायदा होगा। जानकारी के मुताबिक, कंपनी अपनी सभी हैचबैक, सिडैन, और एसयूवी कारों की कीमत में 2 फीसदी की बढ़ोत्तरी करेगी। इससे इन कारों की कीमत में हजारों से लेकर लाखों रुपए तक का इजाफा हो सकता है। 

Asianet News Hindi | Published : Dec 22, 2020 10:03 AM IST

13
New Year 2021 : BMW और MINI की कारों की कीमतें बढ़ जाएंगी, जानें डिटेल्स
बीएमडब्ल्यू (BMW) की जिन कारों के कीमत बढ़ाई जाएगी, उनमें भारत में बनने वाली बीएमडब्ल्यू 2 सीरीज (BMW 2 Series) ग्रैन कूपे (Gran Coupe), बीएमडब्ल्यू 2 सीरीज (BMW 3 Series), बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज ग्रैन टूरिज्मो (BMW 3 Series Gran Turismo), बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज (BMW 5 Series), बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज ग्रैन टूरिज्मो (BMW 6 Series Gran Turismo), बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज (BMW 7 Series), बीएमडब्ल्यू X1 (BMW X1), बीएमडब्ल्यू X3 (BMW X3), बीएमडब्ल्यू X4 (BMW X4), बीएमडब्ल्यू X5 (BMW X5), बीएमडब्ल्यू X7 (BMW X7) के साथ ही मिनी कन्ट्रीमैन (Mini Countryman) शामिल हैं।
23
बीएमडब्ल्यू (BMW) की बाहर से बनकर आने वाली कारें यानी कंप्लीटली बिल्ड यूनिट (CBU) में BMW 8 Series Gran Coupe, BMW X6, BMW Z4, BMW M2 Competition, BMW M5 Competition, BMW M8 Coupe, BMW X3 M और BMW X5 M जैसी कारें हैं। इसके साथ ही Mini Convertible, Mini Clubman और Mini John Cooper के 3 डोर और 5 डोर वाली कारें भी महंगी होंगी।
33
बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया के के मुताबिक, कारों की इनपुट कॉस्ट बढ़ने की वजह से कीमतें बढ़ाई जा रही हैं। बीएमडब्ल्यू (BMW) ने पिछले दो महीने के दौरान BMW X5 M Competition और BMW 2 Series Gran Coupe Black Shadow Edition कारें लॉन्च की है। ये कारें कीमत और फीचर्स के मामले में खासी अच्छी हैं। उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ दिनों में मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki), हुंडई (Hyundai), किआ (Kia), महिंद्रा (Mahindra), एमजी (MG) सहित कई कंपनियों ने जनवरी 2021 से अपनी कारों की कीमतें बढ़ाने की घोषणा की है। हालांकि, कीमत बढ़ाने से पहले कार कंपनियां अपनी कई कारों पर डिस्काउंट और ऑफर दे रही हैं।
Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos