इन फिल्मी सितारों को है सस्ती कार का शौक, किसी के पास करोड़ों वाली, तो किसी के पास है NANO

ऑटो डेस्क : बॉलीवुड एक्टर्स अपने महंगे शौख और लग्जरी लाइफस्टाइल के लिए जाने जाते हैं। इन स्टार्स के पास महंगी से महंगी गाड़ियां और बाइक्स होती हैं, लेकिन कुछ सुपर स्टार्स ऐसे भी हैं जो इस चकाचौंध से दूर रहते है और बेहद ही साधारण गाड़ियों से चलते हैं। कुछ स्टार तो टाटा नैनो तक चलाते दिखे हैं। आज हम आपको ऐसे ही स्टार्स के बारे में बताते हैं जिनके पास पैसों की तो कोई कमी नहीं है फिर भी वह साधारण गाड़ियों से चलते हैं।

Asianet News Hindi | Published : Sep 2, 2020 10:47 AM IST
19
इन फिल्मी सितारों को है सस्ती कार का शौक, किसी के पास करोड़ों वाली, तो किसी के पास है NANO

बॉलीवुड के सुपर स्टार जॉन को गाड़ियों का बहुत शौख हैं। वैसे तो उनके पास कारों और बाइक का शानदार कलेक्शन है पर जॉन खुद मारुति जिप्सी ड्राइव करते हैं। इन्हें कई बार यह जिप्सी ड्राइव करते हुए देखा जा चुका है।  इसकी कीमत 7.03 लाख रुपये से शुरू होती है।

29

बॉलीवुड की धक- धक गर्ल अपनी ग्लैमर्स लाइफ के लिए जानी जाती हैं। माधुरी और उनके पति डॉक्टर नैने के पास महंगी से महंगी गाड़ियों का कलेक्शन है। लेकिन  ज्यादातर माधुरी को टोयोटा इनोवा एमपीवी में सफर करते देखा गया है। 

39

बॉलीवुड के तीन खान में से एक आमिर खान के पास भी लग्जरी कारों का कलेक्शन है। लेकिन ज्यादातर उन्हें महिंद्रा XUV 500 और टोयोटा फॉर्च्युनर में देखा जाता है। 

49

बॉलीवुड की फैशन डीवा कही जाने मलाइक आरोड़ा और जैकी श्राफ जैसे स्टार भी इनोवा कार में सफर करना पसंद करते हैं। इस कार की कीमत 15.66 लाख रुपये से लेकर 24.67 लाख रुपये के बीच है।

59

दिशा पटानी के पास भी कई गाड़ियां हैं, लेकिन उन्हें होंडा क्रूज में सफर करते हुए देखा गया है। इसकी कीमत 13 लाख रुपये से शुरू होती है।

69

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर नाना पाटेकर के पास महिंद्रा जीप CJ4 है। यह गाड़ी अब नहीं आती है। इसकी कीमत 2.95 लाख रुपये थी।

79

बिपासा बासु के पास टोयोटा फॉर्च्यूनर गाड़ी है। कई बार उन्हें और उनके पति को फॉर्च्यूनर कार में देखा गया है। इसकी कीमत 28 लाख रुपये से शुरु होती है।

89

मशहूर अभिनेत्री किम शर्मा के पास टाटा नैनो कार हैं। कई मौकों पर इस कार के साथ उन्हें स्पॉट भी किया गया है। 
 

99

बॉलीवुड में दंगल गर्ल के नाम से मशहूर फातिमा सना शेख के पास एसयूवी टाटा हैरियर है। इसकी कीमत 13.84 लाख रुपये से लेकर 20.3 लाख रुपये के बीच है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos