2022 Toyota Glanza बस कुछ घंटों में आ जाएगी सामने, 11 हजार रुपए में करें बुक, देखें डिटेल

ऑटो डेस्क, 2022 Toyota Glanza launching  : टोयोटा किर्लोस्कर मोटर अपने फेसलिफ़्टेड 2022 ग्लैंज़ा (facelifted 2022 Glanza)  प्रीमियम हैचबैक को लॉन्च करने को तैयार है। कंपनी 15 मार्च को एक रिवाइज्ड डिज़ाइन और नई टेक्नालॉजी के साथ लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। इससे पहले कंपनी ने  ऐलान किया था कि उसने नई ग्लैंजा (Glanza) की प्री-लॉन्च बुकिंग शुरू कर दी है, कंपनी ने अपकमिंग हैचबैक के लिए 11,000 रुपये की टोकन राशि पर ऑर्डर बुकिंग ओपन की है। कंपनी के आधिकारिक वेबपेज या किसी अधिकृत टोयोटा डीलरशिप (authorised Toyota dealerships) पर इस बेहद शानदार कार को  बुक किया जा सकता है। देखें  इस मनपसंद कार की पूरी  डिटेल...

Asianet News Hindi | Published : Mar 14, 2022 5:50 AM IST
19
2022 Toyota Glanza बस कुछ घंटों में  आ जाएगी सामने, 11 हजार रुपए में करें बुक, देखें डिटेल

पिछली Glanza की तरह, 2022 Toyota Glanza भी नई बलेनो का cross-badged version है। टोयोटा ने पहले ही कुछ तस्वीरों के जरिए से आगामी Glanza हैचबैक को पेश करने की जानकारी दी है। यह पुराने मॉडल से काफी अलग दिखती है।

29

2022 टोयोटा ग्लैंजा एक नए डिजाइन के साथ आता है। जिसमें क्रोम लहजे के साथ एक स्लीक और बेहतरीन  फ्रंट ग्रिल शामिल है। प्रोजेक्टर लैंप और इंटीग्रेटिड एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट के साथ हेडलैम्प्स दिए गए हैं। एक स्पोर्टी बम्पर, 16-इंच स्पोर्टी अलॉय व्हील, रैप-अराउंड एलईडी टेललाइट्स मारुति सुजुकी के फ्लैगशिप हैचबैक के अपडेटेड iteration के समान हैं जो कुछ हफ्ते पहले लॉन्च किया गया था।

39

नई Glanza भारत में सबसे सस्ती टोयोटा कार के रूप में अपनी शुरुआत करेगी, हालांकि यह नई लॉन्च की गई Maruti Baleno का सिर्फ एक रीब्रांडेड वेरिएंट होगा। 

49

टोयोटा ने घोषणा की है कि नई ग्लैंजा को मैनुअल (एमटी) के साथ-साथ स्वचालित ट्रांसमिशन (Automatic Transmissions) दोनों में उपलब्ध कराया जाएगा और 66 किलोवाट (89) के बिजली उत्पादन के साथ परिचित 'के-सीरीज इंजन' (K-Series engine) से इलेक्ट्रक का जरिया होगा। 

59

बलेनो का ही डिजाइन मिलेगा
बीते दिनों सफेद रंग की एक Glanza को उसी टेल लैंप को स्पोर्ट करते हुए देखा जा सकता है, जो 2022 मारुति बलेनो पर रीमास्टर्ड बम्पर डिज़ाइन में दिया गया है।। इसके  अलॉय व्हील्स का डिज़ाइन अलग दिया गया है। 

69

इसके अलावा, इमेज पर गौर करें तो पता चलता है कि इस मॉडल को बड़ा एयर इनलेट, एक रिवाइज्ड फ्रंट ग्रिल और ट्वीक एलईडी डीआरएल के साथ एक अलग बम्पर भी दिया जा सकता है। कह सकते हैं कि मारुति सुजुकी ब्रांडिंग को टोयोटा द्वारा ग्लैंजा में बदला जाएगा। वहीं बैक पोर्सन भी बलेनो के जैसा ही है।

79

इंटीरियर फीचर्स 
हालांकि अपकमिंग टोयोटा ग्लैंजा के इंटीरियर के बारे में कोई विशेष जानकारी शेयर नहीं की गई है।  उम्मीद है कि इसमें नए बलेनो के समान केबिन होगा। यह 360-डिग्री सराउंड-व्यू कैमरा के साथ एक बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम, साथ ही एक हेड-अप डिस्प्ले और एक फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील को स्पोर्ट कर सकता है। इसके अलावा कार में रियर एयरकॉन वेंट्स, नए एचवीएसी कंट्रोल, ऑटो-डिमिंग आईआरवीएम और एक स्लाइडिंग ड्राइवर आर्मरेस्ट जैसी सुविधाओं की भी उम्मीद है।

89

इसके अलावा कार में रियर एयरकॉन वेंट्स, नए एचवीएसी कंट्रोल, ऑटो-डिमिंग आईआरवीएम और एक स्लाइडिंग ड्राइवर आर्मरेस्ट जैसी सुविधाओं की भी उम्मीद है। कंपनी अलग-अलग अपहोल्स्ट्री विकल्प के इस्तेमाल से इसमें बदलाव लाने की कोशिश कर  सकती है।

99

इंजन
नई Glanza के केंद्र में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, जो 89bhp की पावर और 113Nm का टार्क जनरेट कर सकता है। इंजन को एक स्टार्ट/स्टॉप (start/stop function) फ़ंक्शन भी मिलेगा। ट्रांसमिशन ड्यूटी या तो फाइव-स्पीड मैनुअल या सीवीटी यूनिट द्वारा की जाएगी। जैसा कि मौजूदा मॉडल में पाया गया है, नई कार समान ट्रिम विकल्पों - जी और वी में जारी रहेगी।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos