अनिल अंबानी खुद की जीरो नेटवर्थ घोषित कर चुके हैं, इसके खिलाफ बैंकों का प्रतिनिधित्व करने वाले बंकिम थंकी क्यूसी ने बताया था कि अंबानी के दिवालिया हो जाने के दावों और उनकी लग्जरी लाइफ के बीच साफ अंतर झलकता है। कोर्ट में दी गई एक दलील के मुताबिक अनिल अंबानी के पास 3 मिलियन डॉलर (21.4 करोड़ रुपये) की लग्जरी कारों का बेड़ा शामिल है, वहीं उनके पास तियान नाम की एक लग्जरी यॉट है, जिसकी कीमत अब 56 मिलियन डॉलर है ( 400 करोड़ रुपये) जो उन्होंने अपनी पत्नी को उपहार में दिया था, वहीं उनके पास एक बॉम्बार्डियर प्राइवेट जेट और हेलीकॉप्टर भी है।