अनिल अंबानी के बेटों Anmol और Anshul के पास है प्रायवेट जेट, गैराज में Lamborghini और रॉल्स रॉयस जैसी कारें

Published : Feb 21, 2022, 12:27 PM ISTUpdated : Feb 21, 2022, 06:21 PM IST

ऑटो एंड बिजनेस डेस्‍क। टीना और अनिल अंबानी के बड़े बेटे अनमोल अंबानी (Jai Anmol Ambani) के शादी समारोह (Mehandi Ceremony) की चर्चा पूरे देश में है। इस हाईटेक और महंगी शादी के विभिन्न सेलीब्रेशन में रीमा जैन, श्वेता और जया बच्चन सहित कई बॉलीवुड हस्तियां शामिल हुईं। जय अनमोल अंबानी बीती रात शादी के बंधन में बंध गया है। कृषा शाह (Khrisha Shah) के साथ अनमोल ने फूलों से सजे शानदार मंडप में सात फेरे लिए।  दोनों की सगाई 12 दिसंबर को जय अनमोल के बर्थडे के मौके पर हुई थी। उनकी सगाई की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर सामने आई थीं। तभी से लोगों को अंबानी के बेटे की शादी का इंतजार था। वहीं इस रॉयल शादी के साथ ही अनिल अंबानी के दोनों बेटे अनमोल और अंशुल के बारे में जानने के लिए लोगों में उत्सुकता है। देखें इस फैमिली से जुड़ी कुछ रोचक जानकारी...

PREV
111
अनिल अंबानी के बेटों Anmol और Anshul के पास है प्रायवेट जेट, गैराज में  Lamborghini और रॉल्स रॉयस जैसी कारें

अंबानी फैमिली को प्रायवेट विमान बहुत पसंद है, ये परिवार अपनी अधिकतर यात्राएं लग्जरी विमान से करते हैं।  रिलायंस ट्रांसपोर्ट के पास अन्य दो विमान और एक हेलीकॉप्टर भी है। ये सभी विमान आधुनिक सुविधाओं से लैस हैं। बता दें कि अंबानी परिवार जिस विमान से सफर करते है,  ये जेट टू रोल्स रॉयस डचलैंड के BR710A2-20 टर्बोफैन इंजन द्वारा संचालित है। 
 

211

अनिल अंबानी के पास बॉम्बार्डियर ग्लोबल एक्सप्रेस एक्सआरएस जेट है। इसमें बोर्ड रूम, एग्जीक्यूटिव ऑफिस और प्राइवेट बेडरूम मौजूद हैं। अनिल अंबानी और उनके बेटे  अधिकतर इस जेट का इस्तेमाल करते हैं।  

311

 बॉम्बार्डियर ग्लोबल एक्सप्रेस एक्सआरएस जेट में बोर्ड रूम, एग्जीक्यूटिव ऑफिस और प्राइवेट बेडरूम मौजूद हैं। अनिल अंबानी और उनकी फैमिली किसी भी निजी यात्रा पर अपना प्रायवेट जेट लेकर ही जाते हैं। 

411

यह इतना लंबा लग्जरी जेट है कि 13 लोगों के साथ बैठकर अंबानी इसमें असानी से एक बोर्ड मीटिंग कर सकते हैं। अंबानी अपनी विदेश यात्रा के दौरान जब अधिकारियों के साथ मीटिंग  करते हैं तो ये बैठकें विमान में ही निपटा ली जाती हैं। 

511

बता दें कि इस शादी को लेकर  अनमोल अंबानी भी सुर्खियों में आ गए हैं। अनिल अंबानी के दौनों बेटों को लग्जरी कारों से का भी शौक है। परिवार के छोटे बेटे जय अंशुल म्यूजिक का भी शौक रखते हैं। जय अंशुल के पास कई लग्जरी कारें हैं। दोनों भाइयों के गैराज में मर्सिडीज GLK350, Lamborghini Gallardo, रॉल्स रॉयस फैंटम, Range Rover Vogue जैसी लग्जरी कारें मौजूद हैं।

611

अनमोल और जय अंशुल के पास लग्जरी कारों का भी कलेक्शन है। इन भाइयों के  पास मर्सिडीज GLK350, Lamborghini Gallardo, रॉल्स रॉयस फैंटम, Range Rover Vogue जैसी लग्जरी गाड़ियां मौजूद हैं।  अंबानी के गैराज मेंम लेम्बोर्गिनी गैलार्डो (Lamborghini Gallardo) कार है। यह बेहद ही शानदार कार है। यह कार सिर्फ 3.9 सेकंड में 0-100 किमी की रफ्तार पकड़ लेती है। इसकी अधिकतम स्पीड 320 किमी प्रति घंटा है। इस लग्जरी कार की एक्स शोरूम कीमत करीब 3.06 करोड़ रुपए है।

711

जय अंशुल ने न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी के स्टर्न स्कूल ऑफ बिजनेस से बिजनेस मैनेजमेंट में डिग्री हासिल की है। बिजनेस में हाथ बंटाने के साथ घर-परिवार के लिए लग्जरी लाइफ स्टाइल को चुनने में जय अंशुल आगे रहते हैं। फैमिली के अन्य मेंबर के लिए वहीं ज्यादातर कारों की च्वाइस करते हैं। इस फैमिली के पास रॉल्स रॉयस फैंटम जैसी चुनिंदा कार मौजूद है।

811

बता दें कि मशहूर बिजनेसमैन अनिल अंबानी और बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री रहीं टीना मुनीम के दोनों बेटे जय अनमोल और जय अंशुल अंबानी की उम्र में 4 साल का अंतर है। जय अनमोल (Jai Anmol) ने मुंबई के जॉन कॉनन स्कूल से शुरुआती पढ़ाई की है, इसके बाद उन्होंने ब्रिटेन की वारविक बिजनेस स्कूल (Warwick Business School) से बैचलर डिग्री हासिल की है। जय अनमोल तड़क-भड़क से दौर रहते हैं। वे मीडिया फ्रेंडली भी नहीं हैं। 
 

911

अनिल अंबानी (Anil Ambani) के बेटे अनमोल अंबानी अनिल धीरूभाई अंबानी समूह (ADAG) की कंपनियों रिलायंस कैपिटल (Reliance Capital) और रिलायंस इन्फ्रा (Reliance Infra) में डायरेक्टर हैं। बता दें कि अनमोल अंबानी लाइमलाइट से दूर रहते हैं और बहुत कम कैमरे के सामने आते हैं। 

1011

वहीं अनमोल के  भाई जय अंशुल (Jai Anshul) की लाइफ स्टाइल थोड़ी जुदा है। जय अंशुल धार्मिक प्रवृत्ति के हैं और वे अपने कजिन यानि मुकेश अंबानी के बच्चों आकाश, अनंत और ईशा से काफी लगाव रखते हैं। अंशुल को अक्सर अपने कजिन भाई-बहनों के साथ पार्टी करते देखा जाता है। 
 

1111

अनिल अंबानी खुद की जीरो नेटवर्थ घोषित कर चुके हैं, इसके खिलाफ बैंकों का प्रतिनिधित्व करने वाले बंकिम थंकी क्यूसी ने बताया था कि अंबानी के दिवालिया हो जाने के दावों और उनकी लग्जरी लाइफ के बीच साफ अंतर झलकता है। कोर्ट में दी गई एक दलील के मुताबिक अनिल अंबानी के पास 3 मिलियन डॉलर (21.4 करोड़ रुपये) की लग्जरी कारों का बेड़ा शामिल है, वहीं उनके पास तियान नाम की एक लग्जरी यॉट है, जिसकी कीमत अब 56 मिलियन डॉलर है ( 400 करोड़ रुपये) जो उन्होंने अपनी पत्नी को उपहार में दिया था, वहीं उनके पास एक बॉम्बार्डियर प्राइवेट जेट और हेलीकॉप्टर भी है।

Read more Photos on

Recommended Stories