कई नए फीचर्स किए गए शामिल
मिनी ने 2019 में नए Mini Cooper SE को अन्वील किया था, इसे पूरी तरह निर्मित यूनिट (Completely Built Unit) के तौर पर भारत में पेश किया था। ये इलेक्ट्रिक कार Mini Cooper के पेट्रोल वेरिएंट के तरह ही दिखती है। हालांकि भारी बैटरी पैक होने के कारण, यह आईसीई की तुलना में लगभग 145 किलोग्राम वजन में अधिक है।