बीएमडब्ल्यू i4 लॉन्च की जानकारी
बीएमडब्ल्यू i4 इलेक्ट्रिक सेडान भारत में सामने आ गई है। यह भारतीय बाजार के लिए जर्मन कंपनी की तीसरी ऑल-इलेक्ट्रिक कार है। पिछली दो कारें बीएमडब्ल्यू आईएक्स और इलेक्ट्रिक मिनी कूपर एसई थीं। बीएमडब्ल्यू i4 26 मई को लॉन्च होगी।