नई मारुति सुजुकी बलेनो छह अलग-अलग रंग ऑप्शन में उपलब्ध है, इसमें नेक्सा ब्लू, लक्स बेज, पर्ल आर्कटिक व्हाइट, स्प्लेंडिड सिल्वर, ओपुलेंट रेड और ग्रैंड्योर ग्रे (Nexa Blue, Luxe Beige, Pearl Arctic White, Splendid Silver, Opulent Red and Grandeur Grey) शामिल हैं।