ऑटो डेस्क, 2022 Maruti Suzuki Baleno facelift comes with new tech features and fresh styling : मारुति सुजुकी ने बुधवार को घोषणा की कि उसकी नई बलेनो को अब तक 25,000 से अधिक बुकिंग मिल चुकी है। नई बलेनो फेसलिफ्ट को भारत में बुधवार को ₹6.35 लाख (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। प्रीमियम हैचबैक के फेसलिफ़्टेड वर्जन की कीमत ₹9.49 लाख (एक्स-शोरूम) तक जाती है। मारूती कंपनी का दावा है कि वह हर तीन मिनट में एक बलेनो हैचबैक बेचती है। यह काफी समय से भारत में टॉप पांच सबसे अधिक बिकने वाली कारों में से एक रही है। इसके साथ ही, यह प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में सबसे आगे है। देखें फेसलिफ्ट मॉडल में क्या बदलाव मिलेंगे...