ऑटो डेस्क, Car Driving Rules : कार हो या बाइक खरीदना आसान है लेकिन उसका सही तरीके से इस्तेमाल करते आना दूसर महत्वपूर्ण पहलू है। वाहन चलाते समय ना केवल आपकी ही सुरक्षा जरुरी नहीं है, बल्कि सड़क पर मौजूद हर प्राणी की जान बचाने की जिम्मेदारी ड्राइवर की होती है। सड़क पर वाहन दौड़ाने को लेकर स्पष्ट नियम बनाए गए हैं। इनकी जानकारी हर एक व्यक्ति को होना चाहिए। ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police ) हर चौक चौराहों पर आपके वाहन पर कड़ी नजर रखती है। सड़क पर गाड़ी दौड़ाते समय आपको यातायात नियमों का पालन करना बेहद जरुरी है। कई नियम तो इतने सख्त है कि इसकी अनदेखी करने पर आपको जुर्माना तो चुकान ही पड़ेगा आपका लायसेंस भी जब्त हो सकता है। नोट कर लें खबर में बताई जा रहीं बातें...