ऑटो एंड बिजनेस डेस्क। देश में हर दिन सैकड़ों लोग दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं। आमतौर पर एक्सीडेंट ओवरटेक करने या फिर बेहद लापरवाही से वाहन चलाने के दौरान होते है। वहीं ड्राइविंग के दौरान नशा करना भी दुर्घटनाओं को आमंत्रण देता है। शराब पीकर गाड़ी चलाने और गलत साइड ड्राइविंग के कारण भारत में 2020 में किसी भी अन्य वर्ष की तुलना में अधिक सड़क दुर्घटनाएं हुई हैं। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के अनुसार, कोरोना महामारी के पहले वर्ष में सड़क दुर्घटनाओं की संख्या में भारी गिरावट देखी गई। लेकिन इस वर्ष जो एक्सीडेंट हुए हैं, उसमें ज्यादातर घटनाएं नशे में ड्राइविंग के दौरान हुईं हैं। देखें किस वजह से हुए सबसे ज्यादा एक्सीडेंट...