सबसे पहले ईवी खरीदने पर फायदे की बात करते हैं। यदि पेट्रोल वाहनों से तुलना करें तो मोटा- मोटा हिसाब लगाया जा सकता है, जैसे यदि आप एक दिन में एक लीटर पेट्रोल खर्च करते हैं, जो 100 रुपए से कम का नहीं होगा, इसमें आप पचास किलोमीटर का सफर तय करते हैं वहीं बैटरी वाला वाहन फुल चार्ज होने में 5 यूनिट भी बिजली खर्च करता है तो प्रति यूनिट बिजली करीब 8 रुपए की होगी, इस प्रकार 40 रुपए के खर्च में आप आराम से 80 किलोमीटर का सफर तय कर सकते हैं। इस तरह पेट्रोल वाहन में आप प्रति किलोमीटर 2 रुपए का खर्च आता है तो इलेक्ट्रिक वाहन से यही खर्च मात्र पचास पैसे होता है। यानि एक किलोमीटर के सफर में ही आप डेढ़ रुपए बचा सकते हैं। 100 किलोमीटर के सफर में ही आप डेढ़ सौ रुपए की बचत कर सकते हैं।