Electric vehicle देता है फायदा ही फायदा, खरीदते वक्त ये सावधानी जरुर रखें

ऑटो डेस्क।  पेट्रोल की बढ़ती कीमतों की वजह से देश में इलेक्ट्रिक वाहनों (electric vehicle) की  डिमांड लगातार बढी है। सार्वजनिक वाहनों (public vehicles) के लिए भी इलेक्ट्रिक वाहन पहली पसंद बनते जा रहे हैं। देश में स्टार्टअप कंपनियां (startup companies) तेजी से ईवी का प्रोडक्शन कर रही हैं। मांग बढ़ने से कंपनियों ने में प्रतिस्पर्धा बढ़ रही है,जिससे आने वाले समय में इलेक्ट्रिक व्हीकल की कीमतें कम होना तय हैं। वहीं विभिन्न राज्य सरकारें भी ग्राहकों को सब्सिडी दे रहीं हैं। हालांकि ईवी खरीदते समय कुछ सावधानियां जरुर रखी जानी चाहिए। इससे आपके लिए ये फायदे का सौदा रहेगा... 

Asianet News Hindi | Published : Feb 20, 2022 2:04 PM IST / Updated: Feb 20 2022, 07:48 PM IST
18
Electric vehicle देता है फायदा ही फायदा, खरीदते वक्त ये सावधानी जरुर रखें

सबसे पहले ईवी खरीदने पर फायदे की बात करते हैं। यदि पेट्रोल वाहनों से तुलना करें तो मोटा- मोटा हिसाब लगाया जा सकता है, जैसे यदि आप एक दिन में एक लीटर पेट्रोल खर्च करते हैं, जो 100 रुपए से कम का नहीं होगा, इसमें आप पचास किलोमीटर का सफर तय करते हैं वहीं बैटरी वाला वाहन फुल चार्ज होने में 5 यूनिट भी बिजली खर्च करता है तो प्रति यूनिट बिजली करीब 8 रुपए की होगी, इस प्रकार 40 रुपए के खर्च में आप आराम से 80 किलोमीटर का सफर तय कर सकते हैं। इस तरह पेट्रोल वाहन में  आप  प्रति किलोमीटर 2 रुपए का खर्च आता है तो इलेक्ट्रिक वाहन से यही खर्च मात्र पचास पैसे होता है। यानि एक किलोमीटर के सफर में ही आप डेढ़ रुपए बचा सकते हैं। 100 किलोमीटर के सफर में ही आप डेढ़ सौ रुपए की बचत कर सकते हैं। 
 

28

अगर आप भी ई वाहन को खरीदने की योजना बना रहे हैं तो ये वाहन आपकी उम्मीदों को पूरा करता है या नहीं, इसको जरुर परख लें। वाहन हमेशा अपनी जरुरतों के अनुरुप ही लेना चाहिए। इसमें आपकी फैमिली के लिए कितनी जगह है। आपका बजट क्या है, माइलेज और तमाम वो बातें जो आपके जेब से जुड़ी हो, जान लेना बेहद जरुरी है। ऐसी ही कुछ बातों की चर्चा इस खबर में करेंगे। ( फाइल फोटो)

38

सही ईवी का चुनाव करें 
आपको इलेक्ट्रिक मोपेड लेना है, बाइक लेना है या कार की डिमांड है, इसको जरुर तय कर लें। किसी की देखा देखी वाहन खरीदने का मन ना बनाएं। फैमिली की आवश्कतानुसार ही वाहन खरीदें, ऐसा न हो कि कई जगहों पर दो लोगों को एक साथ जाना हो और आप सिंगल सवारी वाली गाड़ी ले लें, तो अपनी जरुरत के मुताबिक ही गाड़ी का चयन करें। ( फाइल फोटो)

48

कंपनी के बारे में जानकारी जुटाएं
इस समय इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली कई स्टार्टअप कंपनियां शुरु हुई हैं। कई कंपनियां सस्ता वाहन भी उपलब्ध करा रही हैं। वहीं डिस्काउंट ऑफर भी दिए जा रहे हैं, ऐसे में बिना किसी लालच में आए आप कंपनी के बारे जानकारी जुटाएं, उस गाड़ी के बार  में एक्सपर्ट से राय लें जिसे आप खरीदना चाहते हैं। कंपनी के बारे में रिसर्च करें, जिसकी गाड़ी खरीदना चाहते हैं। इसमें आप पता लगाएं कि कंपनी द्वारा बेचे गए वाहन कितने टिकाऊ हैं और उनकी परफॉर्मेंस कैसी है। ( फाइल फोटो)

58

गारंटी- वारंटी को परख लें
अगर आप नए ईवी खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो सबसे पहले उस इलेक्ट्रिक व्हीकल की बैटरी लाइफ के बारे में पूरी जानकारी ले लें। इसकी गारंटी- वारंटी पर जरुर कंफर्मेशन ले लें। डीलर से इस बारे में पता करें कि कार या बाइक एक बार फुल चार्ज होने पर कितने समय तक सर्विस देगी। इस संबंध में भी जानकारी ले लें कि बैटरी की लाइफ कितने सालों की है। 

68

हर विकल्प की जांच करें
बाजार में कई सारी कंपनियों के इलेक्ट्रिक व्हीकल आ गए हैं। ऐसे में आपके पास ढेर सारे ऑप्शन मौजूद हैं।  आप व्हीकल खरीदने से पहले उस सेगमेंट के सभी वाहनों का अध्ययन कर लें। इलेक्ट्रिक गाड़ियों को खरीदने से पहले उसकी कीमत के बारे में भी अध्ययन कर लें। इसके अलावा उस व्हीकल को दूसरे ई गाड़ियों के साथ तुलना जरुर करें। 

78

220% बढ़ी ई-स्कूटर की डिमांड
जस्ट डायल कंज्यूमर इनसाइट सर्वे ( Just Dial Consumer Insight Survey) के मुताबिक ई-स्कूटर (Electric Scooter) की डिमांड में टियर-1 शहरों में बीते वित्तीय वर्ष में 220.7% का भारी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। electric bike के मामले में 115.5 फीसदी है। वहीं सबसे चौंकाने वाला आंकड़ा इलेक्ट्रिक साइकिल का है। इसमें 66.8% की बढ़त दर्ज की गई है। 

88

ईवी खरीदना फायदा का सौदा है, ऊपर बताए गए उपायों का  अपनाएंगे तो आपके चुकाई कीमत का पूरा लाभ आपको मिलेगा। यदि इस समय ईवी आपकी रेंज से बाहर है तो आप लोन के जरिए भी इस वाहन खरीद सकते हैं। सरकार ने पीएलआई स्सकीम के तहत काम करना शुरू कर दिया है।  इससे उम्मीद है कि जल्द ही इलेक्ट्रिक व्हीकल के दाम कम करने में मदद मिलेगी। 

ये भी पढ़ें- AIR INDIA को कनाडा की कोर्ट से मिली बड़ी राहत, 1.29 अरब डॉलर की जब्ती आदेश पर देखें कोर्ट ने क्या कहा
Paris की सड़कों पर आधी होने जा रही वाहनों की संख्या, राजधानी में ड्राइविंग करना अब नहीं होगा आसान

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos