मारूति की ये बेहद सस्ती 7 सीटर कर ले जाएं 10 हजार की मंथली EMI पर, Commercial भी कर सकते हैं उपयोग

ऑटो डेस्क।  देश में तेजी से कार और एसयूवी  की डिमांड बढ़ी है। भारत में संयुक्त परिवार की जरुरत के मुताबिक 7 सीटर की कार की जरुरत महसूस की जाती है। हांलाकि मीडियम फैमिली कम आमदनी के चलते महंगी SUV अफोर्ड नहीं कर पाता है । वहीं देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारूति कंपनी की 7 सीटर कार ये कम कीमत और जबरदस्त ऑफर के साथ आपके बजट में होगी। Maruti Eeco का commercial उपयोग किया जाता है। ये कार 5 सीट्स और 7 सीट्स दो वेरिएंट में  आती है। देखें इस कार का इंजन, फीचर्स और  ईएमआई के जरिए खऱीदने की प्रोसेस...

Asianet News Hindi | / Updated: Dec 22 2021, 02:31 PM IST
16
मारूति की ये बेहद सस्ती 7 सीटर कर ले जाएं 10 हजार की मंथली EMI पर, Commercial भी कर सकते हैं उपयोग

दमदार इंजन बनाता है बेहतरीन कार
Maruti Eeco में 1.2-लीटर की कैपेसिटी का एस्पायर्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है, ये 73PS की पावर और 98Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ये इंजन 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ आता है। ये कार सीएनजी वेरिएंट में भी उपलब्ध है, सीएनजी इंजन 63PS की पावर और 85Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। 

26

Maruti Eeco का शानदार माइलेज
बेहद किफायती ये कार एक लीटर पेट्रोल में 16.11 किलोमीटर का माइलेज देती है । इसका सीएनजी वेरिएंट 20.88 किलोमीटर प्रतिकिलोग्राम तक का माइलेज देती है। इस कार में मैनुअल एयर कंडिशन के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD), ड्राइवर एयरबैग, स्पीड अलर्ट, रियर पार्किंग सेंसर और सीट बेल्ट रिमांइडर जैसे शानदार फीचर ऐड किए गए हैं।  
             

36

5 सीट्स, 7 सीट्स के दो वेरिएंट में उपलब्ध
Maruti Eeco का कमर्शियल तौर पर भी उपयोग किया जाता है। ये कार 5 सीट्स और 7 सीट्स दो वेरिएंट में  आती है। Maruti Eeco कार की खरीद पर 5,000 रुपये का नगद डिस्काउंट, 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 2,500 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है। 

46

इको कार की प्राइज
भारत में इको गाड़ी की कीमत 4.38 लाख रुपये से शुरू होती है, जबकि इको टॉप मॉडल की प्राइस 5.68 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। मारुति ईको पेट्रोल की रेट 4.38 लाख से 4.78 लाख रुपये के बीच है, जबकि मारुति ईको सीएनजी की प्राइस 5.68 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।
लेकिन आपका बजट कम है तो इस कार को बहुत आसान डाउन पेमेंट पर खरीदा जा सकता है। 

56

9,996 रुपये की मंथली EMI
कार सेक्टर की जानकारी देने वाली वेबसाइट पर दिए गए डाउन पेमेंट और ईएमआई कैलकुलेटर के मुताबिक, अगर आप मारुति ईको का 7 सीटर स्टैंडर्ड वेरिएंट खरीदते हैं तो कंपनी से जुड़ा बैंक इस पर 4.48 लाख रुपये का लोन उपलब्ध कराता है। इस लोन पर आपको 52,466 रुपये की डाउन पेमेंट देनी होगी, इसके बाद हर महीने 9,996 रुपये की मंथली EMI चुकानी होगी।

66

पांच साल में चुकाएं लोन
मारुति ईको पर मिलने वाले लोन की अवधि को बैंक की तरफ से 60 महीने यानि पांच साल निर्धारित की है। इस लोन राशि पर बैंक 9.7 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज वसूलेगा। इस कार का चाहे तो कमर्शियल उपयोग भी किया जा सकता है। इसके लिए आपको इसका कॉर्मिशियल रजिस्ट्रेशन कराना होगा। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos