Honda City 5th-gen पर छूट
Honda City का 5वां-जेन अवतार अपने सेगमेंट में बेस्ट सेलर बना हुआ है। सेडान को इसके दिखने के तरीके और इसके साथ आने वाले सुपर-रिफाइंड पेट्रोल इंजन के लिए पसंद किया जाता है। इस महीने, सी-सेगमेंटर 27,396 रुपए तक के कुल ऑफर के साथ उपलब्ध है। इस सौदे में 5,000 रुपए की नकद छूट शामिल है, जिसे 5,396 रुपए के मुफ्त एसेसरीज के साथ बदला जा सकता है। इसके अलावा, ग्राहक लॉयलिटी बोनस और 5,000 रुपए के कॉर्पोरेट लाभ के साथ 5,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस लागू है। इसके अलावा होंडा कार एक्सचेंज पर 7,000 रुपए का डिस्काउंट भी मिल सकता है।