Honda अपनी कारों पर दे रहा बंपर छूट, देखें किस मॉडल पर मिलेगा कितना डिस्काउंट, जल्दी करें मौका चूक ना जाए

Published : Apr 02, 2022, 07:30 PM ISTUpdated : Apr 02, 2022, 07:36 PM IST

ऑटो डेस्क। Honda Cars India ने अप्रैल महीने के लिए अपने वाहनों पर छूट का ऐलान किया है। जापानी कार निर्माता ने होंडा ने भारत में अपने मौजूदा लाइनअप में भारी डिस्काउंट का ऐलान किया है। इसमें सिटी, अमेज़, डब्ल्यूआर-वी एसयूवी और जैज़ हैचबैक ( City, Amaze, the WR-V SUV and Jazz hatchback) जैसी सेडान कारें शामिल हैं। मॉडल और वेरिएंट के आधार पर छूट और लाभ दिए जा रहे हैं जो  33,158 रुपये तक हैं। ये डिस्काउंट इस महीने के अंत तक लागू रहेंगे।होंडा कारों का बड़ा मार्केट इंडिया में है, वहीं कंपनी के द्वारा दिया गया ऑफर वाकई में ग्राहकों के लिए एक सरप्राइज गिफ्ट हैं, देखें किस कार पर कंपनी ने कितना ऑफर दिया है...  

PREV
16
Honda अपनी कारों पर दे रहा बंपर छूट, देखें किस मॉडल पर मिलेगा कितना डिस्काउंट, जल्दी करें मौका चूक ना जाए

जैज़ प्रीमियम हैचबैक
सबसे भारी छूट और लाभ जैज़ प्रीमियम हैचबैक के लिए दी जा रही हैं। ये फायदा केवल जैज़ के पेट्रोल वेरिएंट पर लागू हैं। होंडा जैज़ पर ₹10 000 तक की कैश डिस्काउंट या ₹12,158 तक की एक्सेसरीज़, कार एक्सचेंज पर छूट और ₹5,000 प्रत्येक के ग्राहक लॉयल्टी बोनस, ₹7,000 के होंडा कार एक्सचेंज बोनस और 4,000 का कॉर्पोरेट डिस्काउंट जैसे लाभों की पेशकश कर रहा है। 

26

 होंडा सिटी 
fifth-generation City सेडान पर भी बड़ी छूट दी जा रही है, ये वेरिएंट के आधार पर ₹30,396 तक जाती है। होंडा सिटी पर  केवल पेट्रोल वेरिएंट पर ऑफर दिया गया है। इसमें दिए जा रहे लाभों में ₹5,000 तक की नकद छूट या ₹5,396 की एक्सेसरीज़, कार एक्सचेंज पर छूट और ₹5,000 के होंडा कस्टमर लॉयल्टी बोनस के अलावा ₹7,000 के होंडा कार एक्सचेंज बोनस और ₹8,000 के कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल हैं। ( (फाइल फोटो)

36

Honda City- 4th Generation (होंडा सिटी- 4th जेनरेशन)
भारत में होंडा की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार होंडा सिटी 4th जेनरेशन (Honda City - 4th Generation) के  सिटी मॉडल पर भी 20,000 रुपये की छूट दी जा रही है।  ( फाइल फोटो)

46

Honda WR-V

Honda WR-V SUV को अप्रैल में ₹26,000 तक की छूट का ऑफर किया गया है। ये डिस्काउंट WR-V के पेट्रोल वेरिएंट को लाभ मिलेगा, जिसमें ₹10,000 का कार एक्सचेंज पर छूट, ₹5,000 का होंडा कस्टमर लॉयल्टी बोनस, ₹7,000 का होंडा कार एक्सचेंज बोनस और ₹4,000 का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है।
 

 

 

 

 

56

होंडा अमेज 
होंडा अमेज सब-कॉम्पैक्ट सेडान को इस महीने होंडा की सभी कारों में सबसे कम लाभ मिलेगा। हालांकि, सिटी, जैज़ और डब्ल्यूआर-वी (City, Jazz and WR-V) के विपरीत, होंडा अमेज़ के सभी वेरिएंट में फायदा दिया जा रहा है। इसमें ₹5,000 का होंडा कस्टमर लॉयल्टी बोनस, ₹6,000 का होंडा कार एक्सचेंज बोनस और ₹4,000 का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है।

 

66

होंडा के आधिकृत डीलरशिप पर छूट और दिए जा रहे लाभ की अधिक जानकारी ली जा सकती है। वैसे मार्च महीने के बाद होंडा की तरफ से ये ऑफर अप्रत्याशित है, ग्राहक इस छूट का लाभ पूरे महीने उठा सकते हैं।

ये भी पढ़ें-  यूक्रेन से युद्घ के बाद लगे प्रतिबंधों के बीच भारत का रूस से रुपए में क्रूड खरीदने का कोई विचार नहीं
ये भी पढ़ें-   Airtel ग्राहकों की हुई चांदी ! 28 दिन की वैलिडिटी वाला जमाना हुआ पुराना, अब 1 महीने की मिलेगी वैलिडिटी
ये भी पढ़ें-  दुनिया की सबसे एडवांस्ड हाइड्रोजन कार Toyota Mirai इंडिया में हुई लॉन्च, बनाया गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड
ये भी पढ़ें-  पेट्रोल से भी कम खर्चे में अपने घर लाएं ये टॉप 5 Electric Scooters , सिंगल चार्ज पर देंगे 150 km की माइलेज

Recommended Stories