Santro, i20 समेत इन कारों पर Hyundai ने दिया 50 हजार तक का डिस्काउंट, देखें पूरी डिटेल

ऑटो डेस्क, Hyundai India is offering discount on i20, Grand i10 Nios, Aura, Santro : Hyundai India भारत में अपनी कारों के कुछ मॉडलों पर छूट दे रही है। फरवरी माह के लिए कंपनी ने शानदार ऑफर दिया है। इस डिस्काउंट के तहत आपको हुंडई कारों के चयनित मॉडलों पर ₹50,000 तक की छूट दी जा रही है। हुंडई ने बीते महीने साल शुरूआत में अपने कुछ कार मॉडलों की कीमतों में बड़ा इजाफा किया था। वहीं कंपनी ने एक बार फिर ग्राहकों को राहत देते हुए डिस्काउंट ऑफर दिया है। देखें किस कार पर कितनी छूट दी जा रही है....

Asianet News Hindi | Published : Feb 21, 2022 11:04 AM IST / Updated: Feb 21 2022, 04:38 PM IST
15
Santro, i20 समेत इन कारों पर Hyundai ने दिया 50 हजार तक का डिस्काउंट, देखें पूरी डिटेल

Hyundai i20, Grand i10 Nios, Aura और Santro जैसी कारें छूट और कई अन्य ऑफ़र के तहत उपलब्ध हैं। ऑफ़र नकद छूट, कॉर्पोरेट लाभ या एक्सचेंज बोनस के तहत ऑफर किया गया है।

ये भी पढ़ें- Paris की सड़कों पर आधी होने जा रही वाहनों की संख्या, राजधानी में ड्राइविंग करना अब नहीं होगा आसान,
Tesla car को autopilot mode मोड में स्विच करके देविंदर गोली देख रहा था मूवी, पुलिस वाहन को मारी

25

कंपनी ने यह ऑफर इसकी सबसे अधिक बिकने वाली एसयूवी क्रेटा और अलकाजर, वेन्यू, टक्सन, एलांट्रा और हुंडई वेरना (Creta, Alcazar, Venue, Tucson, Elantra and Hyundai Verna) जैसी कारों पर नहीं दिया है। 

ये भी पढ़ें-  मयूरश्री ने पिता को गिफ्ट की 21 करोड़ की सुपरकार, भारत में Mukesh Ambani के पास भी नहीं इतनी महंगी
Anmol and Anshul Ambani के पास कार ही नहीं प्रायवेट जेट विमानों का भी है कलेक्शन, आकाश, ईशा 
 

35

Hyundai Grand i10 Nios पर आपको अधिकतम ₹48,000 की छूट दी जा रही है। Grand i10 Nios पेट्रोल, डीजल वेरिएंट और सीएनजी ट्रिम्स में आती है। 5-सीटर कार मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन में आती है। ग्रैंड i10 Nios की कीमत ₹5.29 लाख से ₹8.51 लाख (दोनों, एक्स-शोरूम) के बीच है।

45

इसी तरह Hyundai Santro पर भी डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके पेट्रोल वेरिएंट  पर आपको ₹40,000 तक की छूट दी गई है। सीएनजी मॉडल पर ये छूट नहीं मिलेगी। Hyundai Santro एक 5-सीटर कार है जिसमें 5-स्पीड मैन्युअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स हैं. Hyundai Santro की कीमत ₹4.86 लाख से ₹6.44 लाख (एक्स-शोरूम) के बीच है।

55

हैचबैक, हुंडई i20 पर भी आपको इसी तरह की छूट दी गई है। ये ऑफर 28 फरवरी तक वैलिड है। यह छूट डीजल वेरिएंट पर लागू है और पेट्रोल मॉडल को इस ऑफर से बाहर रखा गया है। Hyundai i20 ₹6.98 लाख से ₹11.47 लाख (एक्स-शोरूम) तक बिकती है।

ये भी पढ़ें- Electric vehicle देता है फायदा ही फायदा, खरीदते वक्त ये सावधानी जरुर रखें
Air India को कनाडा की कोर्ट से मिली बड़ी राहत, 1.29 अरब डॉलर की जब्ती आदेश पर देखें कोर्ट ने क्या कहा

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos