धीरूभाई अंबानी के पोते की शादी की चर्चा पूरे भारत में हो रही है, वहीं अनमोल अंबानी के बारे में भी लोग जानने के लिए उत्सुक हैं, तो हम आपकों बता दें कि अक्टूबर 2019 में अनमोल को उनके भाई जय अंशुल (Jai Anshul) के साथ रिलायंस इंफ्रा (Reliance Infra) का director नियुक्त किया गया था। हालांकि, एक साल से भी कम समय में, दोनों भाइयों ने रिलायंस इंफ्रा के बोर्ड से खुद को अलग कर लिया था।