ऑटो डेस्क, Maruti becomes number 1 in exports : भारत में ऑटोसेक्टर में लगातार वृध्दि दर्ज की जा रही है। इंडिया से यात्री वाहनों के निर्यात में भारी बढोतरी हुई है। इस वित्त वर्ष ( 2021-22) के पहले 9 महीनोंयानि जनवरी से दिसंबर 2021 में गाड़ियों का एक्सपोर्ट 46 फीसदी बढ़ा है। घरेलू मार्केट के अलावा मारुति सुजुकी इंडिया ने एक्सपोर्ट में सफलता के झंडे गाड़े हैं। मारूति ने इस समयावधि में तकरीबन 1.68 लाख यूनिट वाहनों का एक्सपोर्ट करके इस सेग्मेंट में टॉप रैंक हासिल की है। सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (Society of Indian Automobile Manufacturers) ने नवीनतम आंकड़े जारी किए है, जिसमें इसकी जानकारी दी गई है। अप्रैल-दिसंबर 2021-22 में टोटल पैसेंजर व्हीकल एक्सपोर्ट 4,24,037 इकाईयां का रहा, एक साल पहले इसी समयावधि में यह 2,91,170 यूनिट रहीं थी। देखें कंपनियों का प्रदर्शन...