Maruti Suzuki Eeco
मारुति सुजुकी ईको यह कंपनी की mpv कार है, ये 5 और 7 सीटर वेरिएंट में आती है। इस कार ने साल 2021 में बिक्री के लिहाज से पांचवा स्थान हासिल किया है। मारूति ने इसकी करीब 1 लाख यूनिट्स सेल की हैं। इसकी मौजूदा एक्स शो रूम कीमत 4.38 लाख रुपये है, जो स्टैंडर्ड मॉडल है। कंपनी ने दिसंबर में इस कार पर बंपर डिस्काउंट भी ऑफर किया है। इस ऑफरको कंपनी के वेबसाइट पर देख सकते हैं।