Round up 2021 : इस कंपनी की कारों ने लूट लिया बाजार, बिक्री में पहले 5 स्थानों पर जमाया कब्जा, देखें लिस्ट

ऑटो डेस्क, 6 best selling cars of the year : साल 2021 बीतने की उल्टी गिनती शुरु हो गई है। ये साल कई मायनों में याद रखा जाएगा। इस साल ऑटो सेक्टर में उतार- चढ़ाव देखने को मिला है। कोरोना महामारी संकट कम होने के बाद लोगों ने जमकर वाहनों की खरीददारी की है। सेमीकंडक्टर चिप (semiconductor chip) की कमी होने के बावजूद टाटा, मारूति, हुंडई ने बंपर सेल की है। हालात तो ये हैं कि महिंद्रा एंड महिंद्रा की एसयूवी 700 के लिए वेटिंग पीरियड 2 साल को क्रॉस कर गया है। इस खबर में हम आपको इस साल की टॉप सैलिंग पांच कारों की जानकारी दे रहे हैं...

Asianet News Hindi | Published : Dec 24, 2021 2:47 PM IST / Updated: Dec 24 2021, 08:19 PM IST
16
Round up 2021 : इस कंपनी की कारों ने लूट लिया बाजार, बिक्री में पहले 5 स्थानों पर जमाया कब्जा, देखें लिस्ट

 Maruti Suzuki WagonR
 मारुति सुजुकी वेगनआर ने इस साल सबसे ज्यादा यूनिट्स सेल की हैं। सीएनजी  WagonR कार हमेशा से ग्राहकों की पहली पसंद है। इस साल (2021 ) में मारूति सुजुकी कंपनी ने जनवरी से लेकर नवंबर महीने तक इसकी 1.74 लाख से अधिकक यूनिट्स सेल की हैं। बता दें की दिल्ली के किसी शोरूम में इसकी शुरुआती कीमत 4.93 लाख रुपये कीमत है। कंपनी का दावा  है कि Maruti Suzuki WagonR का पेट्रोल वेरिएंट 21.79 किमी की माइलेज देती है, वहीं 1 किलोग्राम सीएनजी पर यह 32 किलोमीटर की रेंज देती है। इस कार में 1197 सीसी का इंजन दिया गया है। 

26

Maruti Suzuki Alto
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी की सबसे किफायती कार मारुति सुजुकी ऑल्टो ( Maruti Suzuki Alto ) ने इस साल सेलिंग के मामले में सेकंड पोजीशन हासिल की है। साल 2021 में इसकी 1.62 लाख यूनिट्स से अधिक सेल हुई हैं।  दिल्ली के किसी शोरूम में इसकी शुरुआती कीमत 3.15 लाख रुपये है। कंपनी इसके पेट्रोल के अलावा सीएनजी वेरियंट भी उपलब्ध कराती है। इस कार में 796 सीसी का इंजन मिलता है। 
 

36

3. Maruti Suzuki Baleno
मारुति सुजुकी ने तीसरे स्थान पर भी कब्जा बरकरार रखा है। Maruti Suzuki ने अपनी हैचबैक कार Baleno की इस साल की शुरुआत से  नवंबर महीने तक  1.55 लाख यूनिट्स को सेल आउट की हैं। दिल्ली के किसी शोरूम में इसकी शुरुआती कीमत 5.99 लाख रुपये है। इस कार में 1197 सीसी का इंजन मिलता है, ये इंजन 88.5 की bhp जनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि बलेनो कार  23.8 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देती है। 

46

 Maruti Suzuki Swift
सेल के मामले में मारुति सुजुकी स्विफ्ट कार ने फोर्थ पोजीशन हासिल की है। इसकी 1.51 लाख यूनिट्स सेल हुई हैं।  दिल्ली के किसी शोरूम में इसकी शुरुआती कीमत 5.85 लाख रुपये है। मारूति अपनी इस हैचबैक कार में 1197 सीसी का इंजन ऑफर करती है। ये बीएस 6 नॉर्म्स के साथ आता है। मारुति सुजुकी स्विफ्ट कार भारत के मध्यम वर्ग की पहली पसंद की कार है। मारूति अगले साल इसका अपडेट वर्जन लेकर आ रही है। ग्राहक इसकी प्रतीक्षा कर रहे हैं। 

56

Maruti Suzuki Eeco
मारुति सुजुकी ईको यह कंपनी की mpv कार है, ये 5 और 7 सीटर वेरिएंट में आती है।  इस कार ने साल 2021 में बिक्री के लिहाज से पांचवा स्थान हासिल किया है। मारूति ने इसकी करीब 1 लाख यूनिट्स सेल की हैं। इसकी मौजूदा एक्स शो रूम कीमत 4.38 लाख रुपये है, जो स्टैंडर्ड मॉडल है। कंपनी ने दिसंबर में इस कार पर बंपर डिस्काउंट भी ऑफर किया है। इस ऑफरको कंपनी के वेबसाइट पर देख सकते हैं। 

66

Hyundai Creta
पहले पांच स्थान पर मारूति का कब्जा है वहीं छठवें स्थान पर हुंडई क्रेटा ने सबसे ज्यादा सेल का रिकॉर्ड बनाया है। जनवरी से शुरु करते हुए नवंबर 2021 तक हुंडई ने क्रेटा की करीब 90 हजार यूनिट्स सेल की हैं। ये कार में तीन इंजन वेरिएंट में भारत में उपलब्ध कराई जाती है।  इसकी शुरुआती एक्स शो रूम कीमत 11 लाख रुपये है। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos