मारूति सुजुकी अर्टिगा में मिले वाले फीचर्स में एप्पल कारप्ले के साथ एंड्रॉइड ऑटो, वायरलेस फोन चार्जर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, कलर्ड मल्टी-इंफो डिस्प्ले, कीलेस एंट्री (Android Auto with Apple CarPlay, Wireless Phone Charger, Automatic Climate Control, Colored Multi-Info Display, Keyless Entry) के साथ पुश बटन स्टार्ट और क्रूज कंट्रोल शामिल हैं। इसमें दो एयरबैग्स, एबीएस के साथ ईबीडी और रियर पार्किंग सेंसर्स सेफ्टी फीचर्स भी दि जाएंगे।