कंपनी ने अपने मौजूदा मॉडलों के नए एन लाइन और एलपीजी वेरिएंट (N Line and LPG variants) की शिपमेंट दक्षिण अफ्रीका और पेरू (South Africa and Peru) सहित विदेशों के कुछ प्रमुख बाजारों में शुरू की है। इसके अलावा कंपनी ने निर्यात देशों की लिस्ट में डोमिनिका, चाड, घाना और लाओस (Dominica, Chad, Ghana and Laos) चार नए बाजार जोड़े हैं।