उमर अब्दुल्ला ने बर्फ से ढके गुलमर्ग में चलाई Mahindra Thar, आनंद महिंद्रा ने ट्वीट पर किया शानदार रिप्लाई

ऑटो डेस्क, Anand Mahindra cheers as Omar Abdullah takes Thar for a drive in snow : जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बुधवार को बर्फ से ढकी कश्मीर की गुलमर्ग घाटी में महिंद्रा थार एसयूवी के साथ अपनी कुछ तस्वीरें ट्विटर पर शेयर की हैं। महिंद्रा थार एसयूवी का परफारमेंस की तारीफ करते हुए, उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट किया, "बर्फ में गुलमर्ग तक पहुंचने के लिए नया Mahindra Thar जैसा कुछ नहीं है।" Omar Abdullah इस एसयूवी की पहले भी तारीफ कर चुके हैं। इसके नए मॉडल की लॉन्चिंग के वक्त से ही वो इसके फैन बन गए थे। उस समय अपने पिता फारूख अब्दुल्ला के साथ उन्होंने इसकी टेस्ट ड्राइव भी ली थी। तस्वीरों में देखें  महिंद्रा थार के साथ उमर अब्दुल्ला का जुदा अंदाज...

Asianet News Hindi | Published : Jan 6, 2022 9:31 AM IST
17
उमर अब्दुल्ला ने बर्फ से ढके गुलमर्ग में चलाई Mahindra Thar, आनंद महिंद्रा ने ट्वीट पर किया शानदार रिप्लाई

इस ट्वीट की गई पिक में उमर अब्दुल्ला गुलमर्ग की घाटियों में बर्फ का लुत्फ उठाते नजर आ रहे हैं। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि Nothing like the new @MahindraRise Thar to get up to #Gulmarg in the snow. 
 

27

आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने उमर अबदुल्ला (Omar Abdullah) के इसी ट्वीट को रीट्वीट किया है, साथ में लिखा है, ‘‘जो कहा गया है वह एकदम सही है.’’ इसी के साथ उन्होंने उमर अब्दुल्ला को टैग करके एक स्माइली भी भेजी है।

37

बता दें कि बीते दिन 5 दिसंबर को उत्तरी कश्मीर के प्रसिद्ध स्कीइंग रिसॉर्ट गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान शून्य से 4 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जो पिछली रात के 5 डिग्री सेल्सियस से अधिक था। इस समय कश्मीर में कड़ाके की ठंड पड़ रहीहै। वहीं सैलानियों के लिए ये किसी जन्नत से कम नहीं है। 
 

47

उमर अब्दुल्ला महिंद्रा थार के बड़े फैन है। वे पहले भी इसकी तारीफ कर चुके हैं। इसके नए मॉडल की लॉन्चिंग के वक्त से ही वो इसके फैन बन गए थे। उस समय उन्होंने एक ट्वीट के जरिये कुछ तस्वीरें भी शेयर की थी। वहीं एक बार फिर उन्होंने थार के प्रति अपना प्रेम जगजाहिर किया है। 
 

57

साल 2020 में श्रीनगर में महिंद्रा की एक डीलरशिप में फारुक अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला को थार की लॉन्चिंग पर आमंत्रण दिया गया था। उस समय  उमर अब्दुल्ला ने कई सारी लोकेशन पर नई थार के साथ पोज दिए थे। उमर अब्दुल्ला ने नई थार के  लॉन्चिंग के मौके पर टेस्ट ड्राइव भी ली थी। 

67

इस दौरान उनके पिता फारुक अब्दुल्ला भी फ्रंट सीट पर उनके साथ टेस्ट ड्राइव के दौरान मौजूद थे। महिंद्रा थार में टेस्ट ड्राइव की तस्वीरें शेयर करते हुए उमर अब्दुल्ला ने लिखा था, 'नई महिंद्रा थार में पिताजी को घुमाने ले गया, बहुत ही शानदार गाड़ी है, मुझे ये छोटी सी ड्राइव पसंद आई, जब पहाड़ों पर बर्फ पड़ेगी तो इसे लंबी ड्राइव पर ले जाने का इंतजार नहीं कर सकता'

77

1.10 करोड़ रुपये में नीलाम हुई थी पहली थार 
लेटेस्ट महिंद्रा थार (Mahindra Thar) को 2 अक्टूबर 2020 को लॉन्च किया गया था। लॉन्चिंग के समय, थार एएक्स वेरिएंट की कीमत 9.8 लाख रुपये और लक्जरी  थार एलएक्स (Thar AX variant) की कीमत 12.49 लाख रुपये से शुरू होती है। इसमें सबसे दिलचस्प पहलू ये थार की पहली यूनिट को 1.10 करोड़ रुपये में नीलाम किया गया था, जिससे होने वाली आय को चैरिटी को दी गई थी।

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos