BMW iX
साल 2021 के दिसंबर महीने में BMW ने भारत में अपना पहला इलेक्ट्रिक व्हीकल - iX SUV लॉन्च किया है। BMW iX दो वेरिएंट में आती है – iX xDrive 40 और iX xDrive 50, जहां तक iX xDrive40 की बात है तो ये 326hp की पावर और 630Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। BMW का दावा है कि iX xDrive 40 6.1 सेकेंड में 0-100kph की स्पीड पकड़ सकती है। वहीं iX xDrive 50 में 523hp और 765Nm का पीक टॉर्क जनरेट होता है। बीएमडब्ल्यू का दावा है कि iX का यह वर्जन 4.6 सेकेंड में 0-100kph की स्पीड पकड़ सकता है। IX का xDrive 50 वैरिएंट में 105.2 kWh बैटरी दी गई है, वहीं xDrive 40 में 71kWh बैटरी पैक मिलता है। आईएक्स द्वारा नियोजित चार्जिंग सिस्टम ऑप्शनल DC फास्ट चार्जिंग को 195kW तक कैपेबिल बनाता है, जिससे xDrive 50 वर्जन के लिए 35 मिनट में बैटरी को 10 प्रतिशत से 80 प्रतिशत तक चार्जिंग हो सकती है। iX xDrive 40, DC चार्जर के जरिए 80 प्रतिशत तक चार्ज करने में मात्र आधा घंटा का समय लगता है। BMW iX की भारत में कीमत 1.16 करोड़ रुपए से शुरु होती है।