Anti Theft Features
वैसे तो आजकल कई कारों में सेंटर लॉकिंग सिस्टम पहले से आता है। लेकिन इसके अलावा आप गियर लॉक, स्टीयरिंग लॉक, इग्निशन लॉक, डिक्की लॉक, स्टेपनी लॉक और अतिरिक्त डोर लॉक डिवाइस का इस्तेमाल करके अपनी कार को और ज्यादा सेफ बना सकते हैं। बजार से यह डिवाइस आपको 2 से 3 हजार तक में मिल जाएंगे। अगर आपकी कार के साथ कोई दूसरा व्यक्ति छेड़छाड़ करने की कोशिश करता है तो इस सिस्टम में लगा अलार्म बजने लगता है। जिससे आपको पता चल जाएगा कि आपकी कार पर खतरा है।