ग्राहकों को लुभाने में रही कामयाब
मार्च में, स्कोडा ने 5,608 यूनिट्स की बिक्री की, जो पिछले साल मार्च की तुलना में लगभग छह गुना अधिक थी, जब उसने सिर्फ 1,159 यूनिट्स की बिक्री की थी। स्कोडा ने इस साल जनवरी से अब तक की 13,120 यूनिट्स की सेल की है। जो इसकी अब तक की सबसे अधिक तिमाही बिक्री है।