Skoda Slavia की ये खूबियां बनाती हैं सुपर स्पेशल सेडान कार, Honda City, Verna, Maruti Suzuki Ciaz छूटी पीछे

ऑटो डेस्क। 2022 स्कोडा स्लाविया प्रीमियम सेडान को भारत में लॉन्च होने के एक महीने के अंदर ही बंपर बुकिंग मिली थी। वहीं अब स्कोडा ऑटो इंडिया (Skoda Auto India) ने ऐलान किया है कि सेडान ने पहले चार हफ्तों के भीतर 10,000 से अधिक बुकिंग हासिल कर ली है। स्कोडा स्लाविया, जिसे दो पावरट्रेन में पेश किया गया है जिसमें 1.0-लीटर और 1.5-लीटर टीएसआई पेट्रोल इंजन शामिल है। स्लाविया को 10.69 लाख (एक्स शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था। वही इसके  1.5-लीटर एडीशन की कीमत ₹16.19 लाख (एक्स शोरूम) से शुरू होती है। देखें इस दमदार सेडान कार की पूरी डिटेल... 

Rupesh Sahu | Published : Apr 4, 2022 7:56 AM IST / Updated: Apr 04 2022, 01:33 PM IST
19
Skoda Slavia की ये खूबियां बनाती हैं सुपर स्पेशल सेडान कार, Honda City, Verna, Maruti Suzuki Ciaz छूटी पीछे

स्कोडा स्लाविया MQB platform पर बेस्ड
स्कोडा स्लाविया सेडान चेक कार निर्माता के एमक्यूबी प्लेटफॉर्म MQB platform पर बेस्ड है जो कुशाक एसयूवी में भी दिया गया है। कार निर्माता स्लाविया को तीन वेरिएंट में पेश करता है जिसमें एक्टिव, एम्बिशन और स्टाइल (Active, Ambition and Style) शामिल हैं। 1.5-लीटर स्लाविया केवल टॉप स्टाइल वेरिएंट में में ही उपलब्ध है।

ये भी पढ़ें-  पेट्रोल से भी कम खर्चे में अपने घर लाएं ये टॉप 5 Electric Scooters , सिंगल चार्ज पर देंगे 150 km की माइलेज

29

जबरदस्त लुक, लेटेस्ट फीचर्स
सेडान में क्रोम सराउंड के साथ एक बड़ा हेक्सागोनल फ्रंट ग्रिल (large hexagonal front grill), एलईडी प्रोजेक्टर हेड लाइट, एलईडी डीआरएल, ऑटोमैटिक रेन और लाइट सेंसर ( automatic rain and light sensors), 16 इंच के अलॉय व्हील, 521 लीटर का विशाल बूट स्पेस, स्प्लिट-फोल्डिंग रियर सीट, मल्टीपल स्पीकर सेट अप मिलता है। 

ये भी पढ़ें-  यूक्रेन से युद्घ के बाद लगे प्रतिबंधों के बीच भारत का रूस से रुपए में क्रूड खरीदने का कोई विचार नहीं

39

कार में सब-वूफर यूनिट के साथ, 10-इंच की मुख्य इंफोटेनमेंट स्क्रीन, ऑल-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, हवादार फ्रंट सीट्स, वायरलेस फोन चार्जिंग, कूल्ड ग्लोवबॉक्स और कई अन्य हाइलाइट्स जो स्लाविया में  नए ऑफर दिए गए हैं।

49

दमदार इंजन
स्लाविया में 1.0-लीटर TSI इंजन 113 bhp तक की पावर और 175 Nm का पीक टॉर्क पैदा कर सकता है। स्लाविया का ज्यादा शक्तिशाली 1.5-लीटर TSI मॉडल 150 hp जनरेट करता है ।वहीं  इसमें 250 Nm of torque उत्पन्न करने की भी कैपेसिटी है। यह इसे इस समय देश की सबसे शक्तिशाली पेट्रोल मिड-साइज़ सेडान बनाता है।

ये भी पढ़ें-  दुनिया की सबसे एडवांस्ड हाइड्रोजन कार Toyota Mirai इंडिया में हुई लॉन्च, बनाया गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड

59

स्कोडा का दावा है कि यह कार 10 सेकंड से भी कम समय में 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार हासिल कर सकती है, ये कार अभी तकरीबन 18 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है।
 

69

इसमे सभी सीटों पर एयरबैग दिए गए हैं। इसमें साइड से होने वाली टक्कर के बचाव के लिए इंतजाम किए गए हैं। ये  कार सेफ्टी के लिहाज से भी हर पैमाने पर खरी उतरती है। 

79

इन कारों से मुकाबला
 स्लाविया होंडा सिटी, हुंडई वेरना और मारुति सुजुकी सियाज ( Honda City, Hyundai Verna and Maruti Suzuki Ciaz) जैसी कारों का मुकाबला करती है।

89

ग्राहकों को लुभाने में रही कामयाब 
मार्च में, स्कोडा ने 5,608 यूनिट्स की बिक्री की, जो पिछले साल मार्च की तुलना में लगभग छह गुना अधिक थी, जब उसने सिर्फ 1,159 यूनिट्स की बिक्री की थी। स्कोडा ने इस साल जनवरी से अब तक की 13,120 यूनिट्स की सेल की है। जो इसकी अब तक की सबसे अधिक तिमाही बिक्री  है।

99

हालांकि, स्लाविया के लिए कॉम्पीटिशन तगड़ा होने वाला है। अब इसका मुकाबला फॉक्सवैगन वर्टस से भी होगा, जो कुछ दिनों में ही लॉन्च होने जा रही है। 

ये भी पढ़ें-   Airtel ग्राहकों की हुई चांदी ! 28 दिन की वैलिडिटी वाला जमाना हुआ पुराना, अब 1 महीने की मिलेगी वैलिडिटी

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos