Tata ने पेश की Kaziranga edition एसयूवी की नई रेंज, जबरदस्त लुक के साथ मिलेगी गैंडे जैसी मजबूती

ऑटो डेस्क, Kaziranga Editions of TATA SUVs Launched : टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने बुधवार 23 फरवरी को अपनी न्यू काजीरंगा एडिशन (Kaziranga edition) रेंज को पेश कर दिया है। कंपनी ने सफारी, हैरियर, नेक्सॉन और पंच (Safari, Harrier, Nexon and Punch) के स्पेशल एडिशन लॉन्च किए हैं। टाटा का ये स्पेशल एडीशन भारत की भौगोलिक स्थितियों को बहुत खूबसूरती से बयां करते हैं। टाटा ने ये एडीशन भारत के नेशनल पार्कों को श्रद्धांजलि देने के लिए पेश की है। लॉन्चिंग के बाद बुधवार से ही इनकी बुकिंग शुरू कर दी गई है, यह सभी टाटा मोटर्स डीलरशिप पर उपलब्ध करा दी गई है। देखें सभी एडीशन की खासियत...

Asianet News Hindi | Published : Feb 23, 2022 12:16 PM IST
16
Tata ने पेश की Kaziranga edition एसयूवी की नई रेंज, जबरदस्त लुक के साथ मिलेगी गैंडे जैसी मजबूती

 टाटा ने अपना काजीरंगा स्पेशल एडीशन लॉन्च कर दिया है।  इसका लुक बहुत जबरदस्त है। इसमें गैंडे की अकृतियों को बखूबी उकेरा गया है। टाटा ने ये एडीशन भारत के नेशनल पार्कों को श्रद्धांजलि देने के लिए पेश की है। लॉन्चिंग के बाद 23 फरवरी 2022  से ही इनकी बुकिंग शुरू कर दी गई है, भारत में यह एडीशन सभी टाटा मोटर्स डीलरशिप पर उपलब्ध करा दी गई है।
 

26

Tata Nexon Kaziranga Edition
Nexon के इस स्पेशल एडिशन में सामने वेंटिलेटिड सीट, एयर-प्यूरिफायर, नया इलेक्ट्रो-क्रोमैटिक IRVM, ट्रॉपिकल वुड फिनिश डैशबोर्ड मिड-पैड, ग्रेनाइट ब्लैक बॉडी क्लैडिंग्स, ड्यूल टोन बेज लेदरेट अपहोल्स्ट्री, पियानो ब्लैक डोर ट्रिम्स और रूफ रेल्स, पियानो ब्लैक ह्यूमैनिटी लाइन फ्रंट ग्रिल और जेट ब्लैक 16 इंच अलॉय व्हील दिए गए है। नेक्सॉन काजीरंगा एडिशन दो ट्रिम्स पेट्रोल और डीजल पावरट्रेन, नेक्सॉन एक्सजेड+ (पी) और नेक्सॉन एक्सजेडए+ (पी) में पेश किया गया है।

36

Tata Nexon Kaziranga Edition
पेट्रोल वर्जन की कीमत 11.78 लाख (एक्स-शोरूम) रुपए रखी गई है। वहीं डीजल वेरिएंट की कीमत 13.08 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) तय की गई है। नेक्सॉन काजीरंगा एडीशन में प्रीमियम बेनेके कलिको डुअल-टोन अर्थी बेज लेदरेट (Benecke Kaliko Dual-Tone Earthy Beige Leatherette) मिलेगा। ये बिट्स केवल नेक्सॉन काजीरंगा वेरिएंट में ही शामिल किए जाएंगे। 

46

Tata Punch Kaziranga Edition
सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी टाटा पंच का भी स्पेशल एडिशन लॉन्च किया गया है। इसमें पियानो ब्लैक डोर ट्रिम (piano black door trim), न्यू अर्थी बेज लेदरेट अपहोल्स्ट्री, ग्रेनाइट ब्लैक रूफ रेल्स, बेज ट्राई-एरो फिनिश डैशबोर्ड मिड पैड (Beige Tri-Arrow Finish Dashboard Mid Pad), पियानो ब्लैक ह्यूमैनिटी लाइन फ्रंट ग्रिल, जेट ब्लैक 16 इंच के अलॉय व्हील दिए जाएंगे। यह काजीरंगा एडिशन टॉप क्रिएटिव एमटी (Top Creative MT) , क्रिएटिव एमटी-आईआरए (Creative MT-IRA), क्रिएटिव एएमटी और क्रिएटिव एएमटी-आईआरए (Creative AMT and Creative AMT-IRA) में उपलब्ध होगा। इसकी कीमत 8.58 लाख (एक्स-शोरूम) रखी गई है।
 

56

Tata Safari Kaziranga Edition
टाटा सफारी Kaziranga Edition में भी फ्रंट में वेंटिलेटेड सीटें दी गई हैं। इसमें वायरलेस चार्जर की सुविधा मिलती है। Apple Car play / Android Auto over Wi-Fi, एयर प्यूरीफायर, आईआरए, सफारी काजीरंगा ड्यूल टोन बेज लेदरेट सीट्स दी गई है। वहीं इसमें ट्रॉपिकल वुड फिनिश डैशबोर्ड मिड-पैड, ग्रेनाइट ब्लैक बॉडी क्लैडिंग्स, ग्रेनाइट ब्लैक फ्रंट ग्रिल और पियानो ब्लैक इंसर्ट के साथ रूफ रेल्स और जेट ब्लैक 18 इंच अलॉय व्हील दिए गए हैं।  स्पेशल एडिशन 4 ट्रिम्स - XZ+ 7S, XZA+ 7S, XZ+ 6S, XZA+ 6S में पेश किया गया है। कंपनी ने  इसकी कीमत 20.99 लाख (एक्स-शोरूम) तय की है।

66

Tata Harrier Kaziranga Edition
प्रीमियम एसयूवी हैरियर काजीरंगा एडिशन में सामने वेंटिलेटिड सीट, एयर-प्यूरिफायर, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के तहत iRA रिमोट कमांड्स, लोकेशन बेस्ड सर्विसेज, ओवर द एयर अपडेट्स, लाइव व्हीकल डायग्नोस्टिक्स और Gamification दिए जाएंगे। इसके अलावा Apple Car Play और Android Auto over WiFi भी दिया गया है।

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos