Tata की इन 5 गाड़ियों पर मिल रही भारी छूट, इस महीने होगी ₹60,000 तक की बंपर बचत, जाने ऑफर

ऑटो डेस्क. जुलाई महीने के लिए घरेलू कार निर्माता Tata Tiago, Tigor, Nexon, Harrier और Safari पर डिस्काउंट दे रही है. हालांकि, पिछले महीने की तरह, बड़ी मांग और लंबी वेटिंग पीरियड के कारण, अल्ट्रोज़, पंच, नेक्सॉन ईवी और टिगोर ईवी पर कोई छूट नहीं है। आइये जानते हैं इन कारों पर कितना डिस्काउंट दिया जा रहा है......

Anand Pandey | Published : Jul 6, 2022 7:12 AM IST

15
Tata की इन 5 गाड़ियों पर मिल रही भारी छूट, इस महीने होगी ₹60,000 तक की बंपर बचत, जाने ऑफर

TATA Harrier

टाटा सभी वेरिएंट्स पर 60,000 रुपए तक का डिस्काउंट दे रही है। कॉर्पोरेट खरीदार 20,000 रुपए तक का अतिरिक्त लाभ उठा सकते हैं। हैरियर की लंबाई 4,598 मिमी, 1,714 मिमी लंबा और 1,894 मिमी चौड़ा है और 2,741 मिमी व्हीलबेस का दावा करता है। टॉप-स्पेक वेरिएंट 17-इंच के अलॉय व्हील्स पर बैठते हैं जबकि बाकी रेंज में 16-इंच के छोटे व्हील मिलते हैं। नई हैरियर को उपलब्ध कराया गया एकमात्र पावरट्रेन डीजल-मैनुअल है।

25

TATA Safari

टाटा मोटर्स अपनी फ्लैगशिप एसयूवी पर 40,000 रुपए का एक्सचेंज बेनिफिट दे रही है। हालांकि, हैरियर के छोड़, इस बार सफारी पर कोई कॉर्पोरेट ऑफर नहीं है। बिल्कुल नई टाटा सफारी 6 और 7 सीटर विकल्पों में उपलब्ध है, क्रायोटेक 2एल टर्बोचार्ज्ड 170 पीएस डीजल इंजन, आलीशान और प्रीमियम बड़े आंतरिक और टॉप सिक्योरिटी,और कनेक्टिविटी फीचर के साथ आता है। मल्टी ड्राइव मोड 2.0 में इंजन ड्राइव मोड्स (इको, सिटी, स्पोर्ट) हैं, जिन्हें कठिन इलाकों में ले जाने के लिए ईएसपी टेरेन रिस्पांस मोड्स (सामान्य, रफ एंड वेट) से जोड़ा गया है। 
 

35

TATA Tiago 

घरेलू कार निर्माता कंपनी Tiago पेट्रोल के सभी वेरिएंट्स पर 31,500 रुपये तक का लाभ दे रही है। Tiago में 1.2-लीटर 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता है जो 85PS की पीक पावर और 114Nm का पीक टॉर्क बनाता है। नया डीजल इंजन 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड 3-सिलेंडर इंजन है जो 70PS की पीक पावर और 140Nm का पीक टॉर्क बनाता है। नई टियागो में फाइव स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स है और यह अच्छी तरह से शिफ्ट होता है।

45

TATA Tigor

जुलाई के महीने के लिए, टाटा उच्च वेरिएंट, XZ और इसके बाद के वेरिएंट पर 31,500 रुपए तक का ऑफर दे रहा है, जबकि निचले XE और XM वेरिएंट में 21,500 रुपए तक के लाभ मिलते हैं। Tigor में ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और हाइट एडजस्टेबल सीट्स के साथ एर्गोनॉमिक रूप से गिफ्ट की गई सीटें हैं। 2451 मिमी का व्हीलबेस टिगोर के अंदर अच्छी जगह देता है।
 

55

TATA Nexon

Nexon के पेट्रोल वेरिएंट पर 6,000 रुपए तक की छूट मिल रही है, जबकि डीजल वेरिएंट पर 10,000 रुपए तक की छूट मिल रही है। टाटा नेक्सन ग्लोबल एनसीएपी से 5-स्टार रेटिंग प्राप्त करने वाला पहला मेड-इन-इंडिया वाहन था। एजेंसी द्वारा Nexon का क्रैश-टेस्ट किया गया और SUV ने एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन कैटेगरी के लिए अधिकतम 17 पॉइंट्स में से 16.06 पॉइंट्स हासिल किए, जिसने Tata Nexon को 5-स्टार रेटिंग दी। टाटा नेक्सन ने भी चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन कैटेगरी में संभावित 49 में से 25 अंक हासिल किए। Nexon के सेफ्टी फीचर्स में फ्रंट में डुअल एयरबैग, EBD के साथ ABS और अन्य शामिल हैं।
 

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos