Maruti Dzire सातवें स्थान पर है, इसकी बीते महीने 10,633 यूनिट सेल हुई हैं। हुंडई वेन्यू इस लिस्ट में8 वें नंबर पर है। Hyundai ने बीते महीने वेन्यू की 10,360 यूनिट्स बेचीं हैं। Maruti Vitara Brezza नौंवे स्थान पर है। बीते महीने इसकी 9,531 यूनिट्स सेल हुई हैं। वहीं 10 वें स्थान पर मारुति की ईको वैन है। दिसंबर 2021 में ईको की 9,165 यूनिट बेचीं गई हैं।