Toyota ने देश की पंसदीदा कारों की कीमतों में किया 1.20 लाख तक का इजाफा, Innova, Fortuner खरीदना हुआ महंगा

ऑटो डेस्क। टोयोटा मोटर ( Toyota Motor) ने फ्लैगशिप मॉडल इनोवा क्रिस्टा एमपीवी और फॉर्च्यूनर एसयूवी (Innova Crysta MPV and Fortuner SUV) की कीमतों में बढ़ोतरी की है। खास मॉडल और उनके वेरिएंट के आधार पर कीमत 36,000 रुपए से लिकर 1.20 लाख के बीच कीमतें बढ़ाई गई है। बढ़ती लागत और अन्य कारणों  की वजह से टोयोटा कारों की कीमतों में यह सबसे तेज बढ़ोतरी है। टॉप-स्पेक ZX AT सात सीटर ( top-spec ZX AT seven seater) की कीमत अब 23,83 लाख (एक्स-शोरूम) होगी, इसमें 36,000 रुपए तक की बढोतरी हुई है। देखें किस मॉडल पर कंपनी ने कितनी बढ़ाई कीमतें...

Rupesh Sahu | Published : Apr 6, 2022 9:04 AM IST
18
Toyota ने देश की पंसदीदा कारों की कीमतों में किया 1.20 लाख तक का इजाफा, Innova, Fortuner खरीदना हुआ महंगा

नए रेट लिस्ट के मुताबिक, टोयोटा इनोवा क्रिस्टा की कीमत 56,000 रुपए तक बढ़ाई गई है। इस MPV का बेस मॉडल, जो पहले ₹16.89 लाख से शुरू होता था, अब ₹17.45 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरु होगा।। यह कीमत पिछली कीमत की तुलना में तीन प्रतिशत अधिक है।

28

Innova Crysta MPV की कीमतों में उछाल
इनोवा क्रिस्टा के विभिन्न वेरिएंट की कीमतें बढ़ाई गई हैं। जीएक्स मैनुअल सात और आठ सीटर (GX manual seven and eight seaters), वीएक्स मैनुअल सात सीटर (VX manual seven seater) में  इजाफा हुआ है। 

38

वहीं जीएक्स ऑटोमेटिक सात और आठ सीटर (GX automatic seven and eight seaters) और साथ ही जेडएक्स ऑटोमेटिक सात सीटर मॉडल (ZX automatic seven seater models)  मैनुअल वेरिएंट की कीमत में अधिकतम बढ़ोतरी देखी गई है। 
 भी पढ़ें-  Skoda Slavia की ये खूबियां बनाती हैं सुपर स्पेशल सेडान कार, Honda

48

टॉप-स्पेक ZX AT सात सीटर ( top-spec ZX AT seven seater) की कीमत अब 23,83 लाख (एक्स-शोरूम) होगी इसमें 36,000 रुपए तक की बढोतरी हुई है। 

 ये भी पढ़ें-   Airtel ग्राहकों की हुई चांदी ! 28 दिन की वैलिडिटी वाला जमाना हुआ पुराना, अब 1 महीने की मिलेगी वैलिडिटी

58

टोयोटा फॉर्च्यूनर के सभी वेरिएंट में हुआ इजाफा 
टोयोटा की प्रमुख एसयूवी फॉर्च्यूनर की कीमतें बढ़ाई गई हैं। इसमें चुनिंदा वेरिएंट पर  1.20 लाख रुपए तक का इजाफा हुआ है। नई रेट लिस्ट के मुताबिक, टोयोटा फॉर्च्यूनर ( Toyota Fortuner) एसयूवी 2.7-लीटर मैनुअल 4X2 वेरिएंट के लिए 31.79 लाख (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत चुकानी होगी। इसमें तकरीबन 40,000 रुपए तक का इजाफा किया गया है। 

68

इसी तरह की बढ़ोतरी 2.7-लीटर 4X2 ऑटोमैटिक और 2.8-लीटर मैनुअल और 4X4 कैपेसिटी वाले ऑटोमैटिक वेरिएंट के लिए की गई हुई है। मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों वेरिएंट में 2.8-लीटर मॉडल के higher spec versions की कीमत अब 75,000 रुपए अधिक होगी। 

78

1.20 लाख रुपए तक बढ़ी कीमत
हालांकि, सबसे ज्यादा बढ़ोतरी टॉप-स्पेक लेजेंडर मॉडल ( top-spec Legender models) में हुई है। 2.8-लीटर इंजन के साथ इसके दोनों 4X2 और 4X4 वेरिएंट की कीमत अब 1.20 लाख रुपए अधिक होगी। टोयोटा फॉर्च्यूनर लीजेंड 4X4 एसयूवी की कीमत 44.63 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) होगी।
 

88

बीते महीने मार्च 2022 में, टोयोटा ने एक आधिकारिक बयान में अप्रैल महीने से अपनी कारों की कीमतों में इजाफा करने का ऐलान किया था। जापानी कार निर्माता ने कहा था कि कच्चे माल सहित बढ़ती लागत लागत के कारण मौजूदा मूल्य बढोतरी की जरुरत है। 

ये भी पढ़ें-  दुनिया की सबसे एडवांस्ड हाइड्रोजन कार Toyota Mirai इंडिया में हुई लॉन्च, बनाया गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड
ये भी पढ़ें-  पेट्रोल से भी कम खर्चे में अपने घर लाएं ये टॉप 5 Electric Scooters , सिंगल चार्ज पर देंगे 150 km की माइलेज

 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos