ऑटो डेस्क, Delhi transport unions call vehicle scrappage policy unfair: दिल्ली-एनसीआर परिवहन एकता मंच (Delhi-NCR Transport Ekta Manch) ने नई वाहन कबाड़ नीति (new vehicle scrappage policy) के खिलाफ 1 अप्रैल से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की धमकी दी है। ट्रांसपोर्ट यूनियन का आरोप है कि व्हीकल स्क्रैपेज पॉलिसी से सिर्फ ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स को फायदा होगा। सरकार की महत्वाकांक्षी वाहन कबाड़ नीति 1 अप्रैल 2022 से लागू होने जा रही है। देखें इस पॉलिसी से कितना फायदा- कितना नुकसान...