Datsun GO+ की कीमत 4.25 लाख रुपये
Datsun GO+ की शुरुआती कीमत 4.25 लाख रुपये है। Datsun GO+ कार में भी पावर स्टीयरिंग के साथ 14 इंच के अलॉय व्हील्स मिलते हैं। इसमें LED, DRL, पावर ऐंटेना, क्रोम ग्रिल, मस्कुलर बोनट और अडजस्टेबल हेडलाइट्स ऑफर किए जा रहे हैं। कीमत में कम होते हुए भी इस कार में 7 लोग आराम से यात्रा कर सकते हैं।