Datsun ने अपनी कारों पर दिया बड़ा ऑफर, बस इतनी कीमत देकर घर ले आइए जबरदस्त 5 और 7 सीटर कार

ऑटो डेस्क । देश में फेस्टीवल सीजन चल रहा है। छोटे आयटम से लेकर महंगी कारों पर जबरदस्त ऑफर दिए जा रहे हैं। कार बाजार में Datsun के व्हीकल्स की प्रतिष्ठा है, वहीं इस कंपनी ने भारत में ग्राहकों को लुभाने के लिए   शानदार फेस्टिवल ऑफर  दिया है। Datsun ने redi-Go, Go और Go+ मॉडल्स पर बड़ी छूट ऑफर की है। Datsun की ये कारें अपने सेंगमेट की कारों में बहुत कम कीमत पर उपलब्ध हैं, यदि इस दिवाली ये कार आप खरीदते हैं तो दी आपको बड़ी छूट ऑफर की जा रही है... 

Asianet News Hindi | Published : Oct 14, 2021 8:05 AM IST / Updated: Oct 14 2021, 01:53 PM IST
16
Datsun ने अपनी कारों पर दिया बड़ा ऑफर, बस इतनी कीमत देकर घर ले आइए जबरदस्त 5 और 7 सीटर कार

Datsun ने redi-Go, Go और Go+ मॉडल्स पर 40 हजार रुपये तक का ऑफर दिया है। ग्राहकों के लिए ये ऑफर इस महीने के आखिर या फिर स्टॉक रहने तक दिया गया है। कंपनी के इस ऑफर का फायदा ग्राहक नगद छूट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट के तौर पर ले सकते हैं।  फेस्टिव सीजन के बाद कुछ ऑटोमोबाइल कंपनियां दिवाली  Discount Offer) दे रही हैं। Datsun ने भी यह ऑफर शुरू किया है। कंपनी का यह ऑफर लिमिटेड पीरियड के लिए है।

26

Datsun अपनी सबसे बिकने वाली कार redi-GO को 40 हजार रुपये तक का फायदा दे रही है। इसमें 20 हजार रुपये की नगद छूट शामिल है। वहीं, डैटसन गो को  20 हजार रुपये तक के नगद और एक्सचेंज छूट के साथ परचेस कर सकते हैं। कंपनी ने अपनी डैटसन GO+ पर भी बड़ा ऑफर दिया है। NIC डीलरशिप पर डैटसन कारों पर दिए जा रहे इस फायदे को लिया जा सकता है। 

36

redi-GO कार के फीचर
 डैटसन redi-GOकी शुरुआती कीमत दिल्ली में  एक्स शो रूम कीमत  3.83 लाख रुपये है। redi-GO कार में 14 इंच के वील्ज के साथ L-शेप डीआरएल, क्रोम ग्रिल और स्लीक हेडलैंप दिए गए हैं। इसमें आपको 8 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट डिस्प्ले मिलता है, जो आपके मनोंरजन के लिए दिया गया है। 5-सीटर कार में ड्राइवर के अलावा सामने की सीट पर बैठने वाले की सुरक्षा के लिए दो एयरबैग दिए गए हैं। यह हैचबैक कार दो पेट्रोल इंजन के ऑप्शन में बाजार में उपलब्ध है।  

46

Datsun GO की कीमत 4.02 लाख रुपये
Datsun GO कार की शुरुआती कीमत दिल्ली में  एक्स शो रूम कीमत  4.02  लाख रुपये है।
Datsun GO कार में पावर स्टीयरिंग के साथ 14 इंच के अलॉय व्हील्स मिलते हैं। इस कार में हॉक आइड हेडलैंप्स, क्रोम ग्रिल और पावर अडजस्टेबल ORVM दिए गए हैं।  इस 5-सीटर कार में 7 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। Datsun GO कार में क्रैश सेंसर्स दिया गया है। यह कार 1.2 लीटर के इंजन के साथ आती है। 5-सीटर कार में ड्राइवर के अलावा सामने की सीट पर बैठने वाले की सुरक्षा के लिए दो एयरबैग दिए गए हैं।

56

Datsun GO+ की कीमत 4.25 लाख रुपये 
Datsun GO+ की शुरुआती कीमत 4.25 लाख रुपये है। Datsun GO+ कार में भी पावर स्टीयरिंग के साथ 14 इंच के अलॉय व्हील्स मिलते हैं। इसमें LED, DRL, पावर ऐंटेना, क्रोम ग्रिल, मस्कुलर बोनट और अडजस्टेबल हेडलाइट्स ऑफर किए जा रहे हैं। कीमत में कम होते हुए भी इस कार में 7 लोग आराम से यात्रा कर सकते हैं। 

66

7-सीटर कार में ड्राइवर के अलावा सामने की सीट पर बैठने वाले की सुरक्षा के लिए दो एयरबैग दिए गए हैं। इस कार में टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ दो स्पीकर, पावर विंडो और पार्किंग सेंसर जैसे फीचर दिए गए हैं। Datsun GO+ MPV 1.2 लीटर के पेट्रोल इंजन के साथ आती है। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos