एलन मस्क की मां ने 2019 में उनकी एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें वो एक कार की रिपयेरिंग कर रहे थे। एलन मस्क ने 1993 में एक ऑडी खरीदी थी, उसी को रिपयेर करते मस्क नजर आ रहे थे। उनके पास गाड़ी को रिपयेर करवाने के पासी नहीं थे, ऐसे में उन्होंने खुद से कबाड़ से सामान यूज कर ठीक किया।