मात्र 1 रुपए में खरीदें स्कूटी या बाइक, झूठे सपने नहीं, इस बैंक ने निकाला है नया ऑफर

ऑटो डेस्क: त्योहारों के सीजन में सबसे ज्यादा सेल गाड़ियों की होती है। इस दौरान लोग अपनी सहूलियत के हिसाब से गाड़ी खरदीने का प्लान करते हैं। अगर आप भी स्कूटी या बाइक (Scooty or Bike) खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। अब आप महज एक रुपए देकर एजेंसी से स्कूटी या बाइक खरीदकर घर लेकर जा सकते हैं। आप सोचेंगे भला ये कैसे हो सकता है? तो चलिए हम आपको बताते हैं कि कैसे मात्र 1 रुपए में आपको मिलेगा शानदार टू व्हीलर।

Asianet News Hindi | Published : Oct 9, 2020 9:13 AM IST
19
मात्र 1 रुपए में खरीदें स्कूटी या बाइक, झूठे सपने नहीं, इस बैंक ने निकाला है नया ऑफर

गाड़ी खरीदने का आपका सपना सच हो सकता है, वो भी सिर्फ 1 रुपए में। सुनकर आश्चर्य नहीं करें। ये सच है।

29

अब आप हीरो मोटोकॉर्प, होंडा मोटरसाइकिल और TVS मोटर के देश भर में मौजूद 947 शोरूम्‍स में से किसी से भी 1 रुपए के पेमेंट पर टू-व्‍हीलर खरीद सकते हैं।

39

दरअसल, त्योहारी सीजन को देखते हुए फेडरल बैंक (Federal Bank)अपने ग्राहकों को ऐसी सुविधा दे रहा है जिसके तहत ग्राहक सिर्फ 1 रुपए के पेमेंट पर टू-व्हीललर खरीदकर घर ले जा सकेंगे। 

49

ये सुविधा उन लोगों के लिए है जिनके पास फेडरल बैंक का डेबिट कार्ड (Debit Card) है। बैंक अपने ग्राहकों को डेबिट कार्ड EMI पर बाइक या स्कूटर खरीदने का मौका दे रहा है।

59

सबसे बड़ी बात गाड़ी फाइनेंस (Finance) करवाने के लिए आपको बैंक के चक्कर काटने की जरुरत भी नहीं पड़ेगी, क्योंकि यह प्रोसेस पूरी तरह ऑनलाइन है।

69

यदि आप फेडरल बैंक के ग्राहक हैं और ये जानना चाहता हैं कि आप इस सुविधा के योग्य हैं या नहीं। तो इसकी जानकारी के लिए “DC -स्पेंस- EMI” लिखकर ‘5676762’ पर SMS भेजना होगा। ग्राहक चाहें तो ‘7812900900’ पर मिस्ड कॉल भी दे सकते हैं।

79

गाड़ी फाइनेंस करवाने के लिए आपको किसी प्रकार की कोई प्रोसेसिंग फीस भी नहीं देनी पड़ेगी। डेबिट कार्ड EMI के भुगतान के लिए आप 3,6,9 या 12 महीनों की किश्त का टाइम पीरियड चुन सकते हैं।

89

इसके साथ ही आप होंडा मोटरसाइकिल के स्कूटर या बाइक खरीदकर 5 फीसदी तक का कैशबैक भी पा सकते हैं। इसके लिए मिनिमम खरीद अमाउंट 30000 रुपए होना चाहिए। एक कार्ड पर मैक्सिमम 5000 रुपए का कैशबैक मिलेगा।

99
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos