ऑटो डेस्क: भारत ही नहीं, दुनिया के हर देश में रोड एक्सीडेंट एक मेजर समस्या है। सड़क पर आए दिन होने वाले हादसों में कई लोग अपनी जान गंवा देते हैं। इनमें भी दो पहिया वाहनों के एक्सीडेंट की संख्या ज्यादा है। बात अगर भारत की करें, तो यहां 37 प्रतिशत मौत बाइक चालकों की होती है। लेकिन अब इन बाइक सवारों की जान बचाने के लिए फ़्रांस के वैज्ञानिक एयरबैग जींस और जैकेट बना रहे हैं। इन्हें पहनने के बाद बाइक सवारों की जान बच जाएगी। ये जैकेट और जींस बन चुके हैं। अब बस इनका ट्रायल चल रहा है। एक बार ये क्रैश टेस्ट क्रॉस कर जाएं, उसके बाद अगले साल से ये मार्केट में अवेलेबल रहेंगे।