मौत को छूकर टक से वापस ले आएगी ये जींस-जैकेट, भीषण एक्सीडेंट के बाद भी नहीं जाएगी बाइक सवार की जान

ऑटो डेस्क: भारत ही नहीं, दुनिया के हर देश में रोड एक्सीडेंट एक मेजर समस्या है। सड़क पर आए दिन होने वाले हादसों में कई लोग अपनी जान गंवा देते हैं। इनमें भी दो पहिया वाहनों के एक्सीडेंट की संख्या ज्यादा है। बात अगर भारत की करें, तो यहां 37 प्रतिशत मौत बाइक चालकों की होती है। लेकिन अब इन बाइक सवारों की जान बचाने के लिए फ़्रांस के वैज्ञानिक एयरबैग जींस और जैकेट बना रहे हैं। इन्हें पहनने के बाद बाइक सवारों की जान बच जाएगी। ये जैकेट और जींस बन चुके हैं। अब बस इनका ट्रायल चल रहा है। एक बार ये क्रैश टेस्ट क्रॉस कर जाएं, उसके बाद अगले साल से ये मार्केट में अवेलेबल रहेंगे। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 24, 2021 4:02 AM IST

18
मौत को छूकर टक से वापस ले आएगी ये जींस-जैकेट, भीषण एक्सीडेंट के बाद भी नहीं जाएगी बाइक सवार की जान

भारत में रोड एक्सीडेंट के ज्यादा मामले दो पहिया वाहनों के होते हैं। कार में बैठे लोगों की तुलना में बाइक सवार की दुर्घटना में मौत होने के चांसेस ज्यादा होते हैं। 

28


इस बात की पुष्टि आंकड़े भी करते हैं। देश के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के मुताबिक, भारत में 2019 में हर घंटे 6 बाइक सवारों की मौत हुई थी। ये आंकड़े सिर्फ रजिस्टर मौतों के हैं। असल में इसकी संख्या और बढ़ सकती है।  
 

38


इस समस्या के समाधान के लिए फ़्रांस के एक इंजीनियर ने दिन रात मेहनत की। फ़्रांस के इंजीनियर मोसेस शाहरिवार ने एक ऐसा जींस और जैकेट बनाया है, जो एक्सीडेंट में एयर बैग में बदल जाएगा। 

48

अगर बाइक सवार इस जैकेट-जींस को पहन कर बाइक चलाता है और इस बीच उसका एक्सीडेंट हो जाता है, तो गिरने से पहले ही उसका जींस और जैकेट एयरबैग में बदल जाएगा। गिरते ही इनके अंदर कम्प्रेस्ड हवा भर जाएगी। 

58

जैकेट और जींस में हवा भरते है लोगों को कम चोट लगेगी। जैसे ही बाइक सवार जमीन पर गिरेगा उसके जैकेट की हवा की वजह से उसे कम झटका लगेगा।  

68

सबसे ख़ास बात कि इस जैकेट को कई बार इस्तेमाल किया जा सकता है। एक बार यूज होने के बाद भी इसमें गैस भरकर दुबारा यूज किया जा सकता है। इसे बना लिया गया है। अब बस इनका ट्रायल चल रहा है। इसके क्रैश टेस्ट करवाए जा रहे हैं।  

78

इसे बनाने वाले शाहरिवार ने बताया कि जहां जैकेट से ऊपरी बॉडी को प्रोटेक्ट किया जाएगा, वहीं जींस से निचले हिस्से को प्रोटेक्ट किया जाएगा। ये एयरबैग जैकेट जींस अगले साल तक मार्केट में अवेलेबल होंगे। 
 

88

यूके की लाफबरो यूनिवर्सिटी के सीनियर लेक्चरर रिचर्ड फ्राम्पटन ने बताया कि ये बाइक एयरबैग कार के एयरबैग की तरह बाइक सवार को बचाएगा। इनका आविष्कार अपने आप में एक क्रांति साबित होगा। 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos