Hero Xtreme 160R के Stealth Edition ने मचाई सनसनी, फीचर्स जानकर रहे जाएंगे दंग

ऑटो डेस्क । देश में हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) की गाड़ियां सबसे ज्यादा बिकती है। हीरो ने अपनी नई एडवेंचर टूर बाइक Xpulse 200 4V लॉन्च की है। वहीं हीरो कंपनी Xtreme 160R के Stealth Edition को नए फीचर्स के साथ लॉन्च करने वाली है। सोशल मीडिया पर इसकी एक झलक ने बाइक राइडर्स के रोमांच को कई गुना बढ़ा दिया है। इसके साइड लैंप आपको किसी चीते की आंखों जैसे लगते हैं, देखे इस शानदार गाड़ी में क्या फीचर्स आपको मिलेगें..

Asianet News Hindi | Published : Oct 10, 2021 7:57 AM IST / Updated: Oct 10 2021, 01:31 PM IST
16
Hero Xtreme 160R के Stealth Edition  ने मचाई सनसनी, फीचर्स जानकर रहे जाएंगे दंग

Xtreme 160R के Stealth Edition बाइक के लुक्स में कई तरह के चेजेंस किए जा रहे हैं। स्पेसिफिकेशंस में कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। इसके टीजर वीडियो में बाइक की एलईडी लाइट्स को हाईलाइट किया गया है, जो बिल्कुल किसी शिकारी जानवर जैसी नजरआ  रही हैं।

26

Xtreme 160R बाइक में नए लुक वाले LED हेडलैंप्स दिए गए हैं। LED DRL दोनों साइड से रोशनी को और दमदार करेंगे, इससे  Xtreme 160R का लुक चेंज हो गया है। ( फाइल फोटो)

36

Xtreme 160R बाइक के मौजूदा मॉडल मॉडल और स्टील्थ एडिशन में सबसे बड़ा चेंज ये किया गया है कि ये नए मॉडल को मैट फ़िनिश के साथ डार्क कलर में उपलबप्ध कराया जा  रहा है। इससे पहले जो तस्वीर सामने आई थी, उसमें इस बाइक पिछले सेक्शन और हेडलैंप काउल पर ब्लू कलर का टच दिखाई दिया था।  (फाइल फोटो)

46

ऐसे होंगे फीचर्स
हीरो मोटरकॉर्प की Xtreme 160R में साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ स्विच, इनवर्टेड LCD कंसोल, ऑल-एलईडी लाइटिंग सेटअप और हैजर्ड लाइट के फीचर्स जोड़े जा सकते हैं। इसमें एक ऑटो सेल टेक्नोलॉजी भी दी गई है जो इसे ट्रैफिक में कम स्पीड पर आसानी से ग्लाइड करने देती है। बाइक में नए लुक वाले LED हेडलैंप्स दिए गए हैं। LED DRL दोनों साइड से रोशनी को और दमदार करेंगे, इससे  Xtreme 160R का लुक चेंज हो गया है। 

56

इस बाइक में भी  163cc, सिंगल-सिलेंडर टू-वॉल्व इंजन दिया जाएगा। इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स होंगे। यह 8,500rpm पर 15 bhp की पावर और 6,500rpm पर 14 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा। Xtreme 160R के आगे और पीछे दोनों व्हील्स पर डिस्क ब्रेक दिया जाएगा, जो इसे ऑन दे स्पाट ब्रेक लगाने में मदद करेंगे।  इसमें 17-इंच के फ्रंट और रियर व्हील्स दिए जा रहे हैं।( फाइल फोटो)

66

Hero Xtreme 160R
इससे पहले हीरो जो  Hero Xtreme 160R लॉन्च  की थी उसमें 160 सीसी इंजन दिया गयाहै, जो 15 एचपी पावर और 14 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। साथ में 5 स्पीड ट्रांसमिशन है। कंपनी का दावा है कि यह बाइक केवल 4.7 सेकंड में 0-60kmph की स्पीड पकड़ लेगी। ये बाइक अभी  TVS Apache RTR 160 4V और Yamaha FZS-Fi को कड़ी टक्कर दे रही है। वहीं Hero Xtreme 160R, Stealth Edition इस गाड़ी को और बेहतर बनाता है। ( फाइल फोटो)

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos