All New Honda City - 5th Generation ( ऑल न्यू होंडा सिटी - 5th जेनरेशन)
All New Honda City - 5th Generation पर होंडा ने सबसे ज्यादा बेनिफिट ऑफर किया है। इस कार को परचैस करने पर आपको 53505 रुपये का प्रॉफिट दिया जाएगा। इस कार की खरीदी पर 20 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट, कार एक्सचेंज बोनस 10 हजार रुपये, होंडा कस्टमर लॉयल्टी बोनस 5 हजार रुपये और कॉर्पोरेट डिस्काउंट 8 हजार सहित कुल 53505 रुपए का फायदा दिया जा रहा है। होंडा सिटी 11.16 लाख से 15.11 लाख (एक्स-शोरूम) में उपलब्ध है। ( फाइल फोटो)