Honda दे रहा अपनी बेस्ट सैलिंग कारों पर बड़ा डिस्काउंट, मौका छूट ना जाए, देखें डिटेल

ऑटो डेस्क । देश में तेजी से फोर व्हीलर की जरुरत महसूस की जा रही है। कोरोनाकाल में जब पब्लिक ट्रांसपोर्ट के साधन बंद थे तो लोगों को कार, एसयूवी जैसे वाहन किराए पर लेने पड़े थे। वहीं अब इंडियन मार्केट में कारों की मांग तेजी से बढ़ी है। यही कारण है कि बीते दिन महिंद्रा की XUV7000 बुकिंग शुरू होते ही मात्र एक घंटा में ही सभी 25 हजार गाड़ियां बुक हो गई। वहीं देश में होंडा की कार पर भी लोगों का भरोसा कायम है। यदि आप होंडा की कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो इस फेस्टिवल  होंडा की तरफ जबरदस्त  ऑफर दिए जा रहे हैं, देखें किस गाड़ी पर मिल रहा कितना फायदा... 

Asianet News Hindi | Published : Oct 8, 2021 9:53 AM IST / Updated: Oct 08 2021, 03:42 PM IST
16
Honda दे रहा अपनी बेस्ट सैलिंग कारों पर बड़ा डिस्काउंट, मौका छूट ना जाए, देखें डिटेल

मौजूदा समय आप  होंडा कार्स (Honda Cars) की सिलक्टेड गाड़ियों शानदार ऑफर के साथ अपना बना सकते हैं। होंडा कंपनी ने त्यौहारों के मद्देनजरए अपने चार मॉडल- City, WR-V, Jazz,  Amaze पर स्पेशल ऑफर दिए है। 

26

New Honda Amaze ( न्यू होंडा अमेज)
 
होंडा अमेज पर 18 हजार रुपये तक का फायदा दिया जा रहा है। होंडा कार एक्सचेंज के तौर पर 9 हजार रुपये दिए जा रहे हैं।  5 हजार रुपये होंडा कस्टमर लॉयल्टी बोनस दिया जा रहा है। वहीं कॉर्पोरेट डिस्काउंट के तौर पर 4 हजार रुपये का फायदा ऑफर किया गया है। 6.32 शुरुआती कीमत तो टॉप मॉडल 11.15 लाख रुपए(एक्स-शोरूम) में उपलब्ध है।   भारत में होंडा अमेज की कीमत 6.32 लाख रुपये से शुरू होती है जबकि अमेज टॉप मॉडल की प्राइस 11.15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। होंडा अमेज पेट्रोल की रेट 6.32 लाख से 9.05 लाख रुपये के बीच है, जबकि अमेज डीजल की प्राइस 8.66 लाख से 11.15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।

36

Honda City- 4th Generation (होंडा सिटी- 4th जेनरेशन)
भारत में होंडा की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार होंडा सिटी 4th जेनरेशन (Honda City - 4th Generation) पर इस फेस्टीवल 22 हजार रुपये तक का  डिस्काउंट ऑफर किया गया है। इसमें कॉर्पोरेट डिस्काउंट 8 हजार, होंडा कस्टमर लॉयल्टी बोनस 5 हजार सहित एसेसरीज पर भी छूट दी जा रही है।  ( फाइल फोटो)

46

New Honda WR-V (न्यू होंडा डब्ल्यूआर-वी)
New Honda WR-V SUV में आपको  40हजार से ज्यादा का डिस्काउंट दिया जा रहा है।  इसमें 10 हजार रुपये तक कैश डिस्काउंट भी शामिल है। वहीं इसमें कार एक्सचेंज पर भी बड़ा डिस्काउंट ऑफर किया गया है। होंडा कस्टमर लॉयल्टी बोनस 5 हजार रुपये की छूट दी गई है। वहीं इसमें दूसरे फायदे मिलाकर कुल 40 हजार की छूट दी जा रही है। न्यू होंडा डब्ल्यूआर-वी की शुरुआती कीमत 8.76 लाख तो वही इसका टॉप मॉडल 11.79 लाख रुपए में उपलब्ध है।( फाइल फोटो)

56

New Honda Jazz ( न्यू होंडा जैज)
होंडा की न्यू होंडा जैज पर तकरीबन 46 हजार रुपये तक का फायदा दिया जा रहा है।  इसमें 15 हजार रुपये तक का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है। कार एक्सचेंज पर 10 हजार का बोनस भई ऑफर किया गया है। वहीं अन्य डिस्काउंट मिलाकर ये 46 हजार की छूट दी जा रही है। शुरुआती कीमत 7.65 टॉप मॉडल  9.89 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) में उपलब्ध है। ( फाइल फोटो)
 

66

All New Honda City - 5th Generation ( ऑल न्यू होंडा सिटी - 5th जेनरेशन)
All New Honda City - 5th Generation पर होंडा ने सबसे ज्यादा बेनिफिट ऑफर किया है। इस कार को परचैस करने पर आपको 53505 रुपये का प्रॉफिट दिया जाएगा। इस कार की खरीदी पर  20 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट, कार एक्सचेंज बोनस 10 हजार रुपये, होंडा कस्टमर लॉयल्टी बोनस 5 हजार रुपये और कॉर्पोरेट डिस्काउंट  8 हजार सहित कुल 53505 रुपए का फायदा दिया जा रहा है। होंडा सिटी 11.16 लाख से  15.11 लाख (एक्स-शोरूम) में उपलब्ध है। ( फाइल फोटो)

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos