कहीं आपने भी तो नहीं खरीदी होंडा की ये कार? निकली इतनी बड़ी खराबी कि कंपनी ने वापस मंगवाई ढाई लाख गाड़ियां

ऑटो डेस्क : दुनिया में होंडा एक ट्रस्टेड ऑटो कंपनी है। इसकी कारें  बेहतरीन फीचर्स और खूबसूरत मॉडल्स के साथ आती हैं, तभी तो दुनिया में हर साल लाखों मॉडल्स इस कार के हाथों-हाथ बिक जाते है। लेकिन हाल ही में होंडा की गाड़ियों में बड़ी कमी सामने आई है, जिसके चलते कंपनी के 2 लाख 68 हजार कारें वापस मंगवा ली है। जी हां, सेफ्टी से जुड़ी खामियों के चलते होंडा कंपनी इन कारों को वापस बुला रही है, तो चलिए आपको बताते हैं कि आखिर इस कार में क्या कमी है? 

Asianet News Hindi | Published : Dec 18, 2020 11:07 AM IST
17
कहीं आपने भी तो नहीं खरीदी होंडा की ये कार? निकली इतनी बड़ी खराबी कि कंपनी ने वापस मंगवाई ढाई लाख गाड़ियां

अगर आप भी होंडा (Honda) की कार का इस्तेमाल करते हैं या इसे खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो जरा सावधान हो जाइए। 

27

दरअसल होंडा की कई कारों में एक खराब पार्ट्स की वजह से कंपनी ने अपनी कारों को रीकॉल किया है। ये होंडा कारें सबसे ज्यादा यूएस से वापस बुलाई गई है।

37

होंडा कंपनी के अनुसार एक रिकॉल में 2 लाख 68 हजार यूनिट्स है, जिसमें 2002 से 2006 तक के मॉडल्स शामिल हैं। इन कारों में पावर विंडो मास्टर स्विच में खामी थी। 

47

हालांकि कंपनी का दावा है कि इस वजह से अभी तक कोई इंजरी की रिपोर्ट नहीं की गई, पर गाड़ी में आग लगने से जुड़ी 16 रिपोर्ट्स सामने आई थी।

57

होंडा सीआरवी के साथ ही 2018 से 2020 तक बेची गई होंडा  Accord के भी 7 लाख 35 हजार यूनिट्स यूएस से मंगवाए गए है। इस गाड़ी में कोई खराबी तो नहीं है पर इसके बॉडी कंट्रोल मॉड्यूल सॉफ्टवेयर को अपडेट किया जाएगा। 

67

इसके अलावा होंडा सिविक हाइब्रिड, Honda Fit, Honda Acura ILX की यूनिट्स भी कंपनी ने वापस बुलाई है। इन कारों में भी कंपनी को शिकायत मिली थी।

77

बता दें कि इससे पहले जून 2020 में भी कंपनी ने इंडिया की तकरीबन 65 हजार 651 कारों को रीकॉल किया था। इनमें जैज, अमेज, ब्रियो, CR-V, WR-V, BRV और सिटी शामिल थी। होंडा के मुताबिक इन कारों में फ्यूल पंप को लेकर खराबी थी।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos