जब भी आप अपनी कार बेचने की तैयारी की जाए तो उससे पहले अगर अपनी कार की रीसेल वैल्यू का पता लगवा लें तो आपको आसानी होगी, साथ ही आपको ये अंदाजा लग जाएगा कि कार की डिमांड कितनी रखनी है। इसके लिए आप इंटरनेट का सहारा ले सकते है, डीलर से बात कर सकते है। इसके लिए आप तीन से चार डीलर्स से बात करें।