एक बार चार्ज करने पर 470KM चल सकती है JAGUAR की ये नई कार, जानें और भी खासियतें

Jaguar और Land Rover India ने नई इलेक्ट्रिक प्रीमियम SUV कार i pace की टॉप स्पीड 200 किमी प्रति घंटा है। एसयूवी 4.8 . में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। I-PACE इलेक्ट्रिक कार को लेकर कंपनी ने दावा किया है कि ये एक बार चार्ज होने के बाद 470 km तक चल सकती है। ऐसे में आपको इस कार की और भी खासियत के बारे में बता रहे हैं। आइए जानते हैं...

Asianet News Hindi | Published : May 19, 2021 12:20 PM IST / Updated: May 19 2021, 06:37 PM IST

15
एक बार चार्ज करने पर 470KM चल सकती है JAGUAR की ये नई कार, जानें और भी खासियतें

Jaguar की ओर से दावा किया गया है कि ये एक बार चार्ज होने के बाद 470 किमी तक का सफर तय कर चुकी है और 15 मिनट की DC 100 kW चार्जिंग के साथ 127 किमी चल सकती है। 
 

25

इसमें 90 kWh की बैटरी है 

अगर I-PACE कार के इंजन के बारे में बात की जाए तो इसमें 90 kWh की बैटरी है और इसमें दो परमानेंट चुंबक भी दिए गए हैं, जो सिंक्रोनस इलेक्ट्रिक मोटर्स के चारों पहियों तक पहुंचाती है। ऑल-व्हील-ड्राइव (AWD) पावरट्रेन 400 hp का पावर आउटपुट प्रदान करता है। 

35

50 kW DC चार्जर से दो घंटे में चार्ज होती है इसकी बैटरी  

इसमें 7.4 kW का AC वॉल चार्जर दिया गया है और एक होम चार्जर केबल, जो कि फुल चार्ज होने के लिए कुल 14 घंटे तक का वक्त लेती है और 25kW के DC फास्ट चार्जर से 4 घंटे तो 50 kW DC charger से महज दो घंटे में इसे फुल चार्ज किया जा सकता है।  

45

ये है I-pace के फीचर्स 

I-pace अगर फीचर पर नजर डाली जाए तो इसमें ऑल सरफेस प्रोग्रेस कंट्रोल, लो ट्रैक्शन लॉन्च, डायनामिक मोड, एडेप्टिव डायनामिक्स सिस्टम के साथ एक्टिव सस्पेंशन और इलेक्ट्रॉनिक एयर सस्पेंशन दिया गया है। सभी सेफ्टी फीचर्स के साथ-साथ इसमें 10-इंच और 5-इंच की डुअल-स्क्रीन डिस्प्ले, HD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, हेड्स अप डिस्प्ले, मेरिडियन प्रीमियम ऑडियो सिस्टम और अन्य चीजों के साथ Pivi Pro इंफोटेनमेंट तकनीक दी गई है।

55

8  साल है बैटरी का वारंटी 

Jaguar के I-Pace को खरीदने पर इसमें 5 साल सर्विस पैकेज और 8 साल 1,60,000 km बैटरी के साथ 5 साल की RSA वारंटी दी जाती है। 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos