ये है I-pace के फीचर्स
I-pace अगर फीचर पर नजर डाली जाए तो इसमें ऑल सरफेस प्रोग्रेस कंट्रोल, लो ट्रैक्शन लॉन्च, डायनामिक मोड, एडेप्टिव डायनामिक्स सिस्टम के साथ एक्टिव सस्पेंशन और इलेक्ट्रॉनिक एयर सस्पेंशन दिया गया है। सभी सेफ्टी फीचर्स के साथ-साथ इसमें 10-इंच और 5-इंच की डुअल-स्क्रीन डिस्प्ले, HD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, हेड्स अप डिस्प्ले, मेरिडियन प्रीमियम ऑडियो सिस्टम और अन्य चीजों के साथ Pivi Pro इंफोटेनमेंट तकनीक दी गई है।