उनके पास Mercedes Maybach कार भी है। ये कार उनके दिल के बहुत करीब है, क्योंकि ये कार उन्हें उनकी मां की बहुत याद दिलाती है। ऐसा इसलिए क्योंकि जाह्नवी और श्रीदेवी की गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन नंबर एक ही है। जाह्नवी की इस कार का नंबर MH 02 FG 7666 है। वहीं, श्रीदेवी की गाड़ी का नंबर MH 02 DZ 7666 था। वो गाड़ी भी मर्सिडीज ब्रांड की थी।
(फोटो सोर्स- गूगल)