जॉन अब्राहम के डायरेक्टर ने दिवाली पर खरीदी धांसू बाइक, गैराज में पहले से मौजूद हैं ऐसे-ऐसे बाइक्स

ऑटो न्यूज: दिवाली पर लोग कुछ ना कुछ जरूर खरीदते हैं। भारत में धनतेरस पर काफी ज्यादा शॉपिंग की जाती है। इस बीच दिवाली के बीतने के बाद शूटआउट एट लोखंडवाला और शूटआउट एट वडाला फिल्म के डायरेक्टर ने अपनी धनतेरस की शॉपिंग की तस्वीर शेयर की है। उन्होंने इस धनतेरस पर खुदको एक शानदार तोहफा दिया है। बाइक के शौक़ीन संजय गुप्ता ने इस दिवाली कावासाकी वर्सेस 1000 खरीदी है। खुद संजय गुप्ता ने इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर अपलोड की। उन्हें बाइक का काफी शौक है। पहले से ही उनके घर पर कई बाइक्स मौजूद हैं। आइये आपको बताते हैं इस बाइक की खासियत और संजय गुप्ता के बाइक प्रेम का किस्सा... 

Asianet News Hindi | Published : Nov 20, 2020 11:43 AM IST
17
जॉन अब्राहम के डायरेक्टर ने दिवाली पर खरीदी धांसू बाइक, गैराज में पहले से मौजूद हैं ऐसे-ऐसे बाइक्स

2020 कावासाकी वर्सेस 1000 को कावासाकी के अबतक के सबसे बेस्ट मॉडल में गिना जाता है। इसकी कई खासियत है। ये बाइक लंबी दूरी के लिए बनाई गई है। 

27

इस बाइक में लीटर क्लास एडवेंचर टूरर के साथ 1 हजार 43 सीसी का इन लाइन चार सिलेंडर इंजन है। इससे 9,000 आरपीएम पर 118 बीएचपी पावर और 7,500 आरपीएम पर 102 एनएम पीक टॉर्क पैदा होता है। 

37

कावासाकी ने इस बाइक में 6 स्पीड गियाबॉक्स के साथ असिस्ट और स्लीपर क्लच भी दिया है। जिस मॉडल को संजय गुप्ता ने खरीदा है, उसमें इलेक्ट्रॉनिक थ्रोटल वॉल्व भी है। इससे क्रूज कंट्रोल किया जाता है।  

47

फीचर्स की बात करें तो इस बाइक के इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर पर चार्जिंग सॉकेट दिया गया है। साथ ही  इसमें एलईडी हैंडलैम्प भी है। साथ ही एडजस्टेबल विंडस्क्रीन भी दी गई है। 

57

कावासाकी 2020 में इंटेलिजेंट एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम, कॉर्नरिंग मैनेजमेंट फंक्शन, ट्रैक्शन कंट्रोल और कई फीचर्स दिए गए हैं। इस बाइक में ट्विन ट्यूब एल्युमुनियम चेसिस पर बनाई गई है। 
 

67


इसके आगे के पहिये में 310 मिमी डुअल सेमी-फ्लोटिंग डिस्क के साथ चार-पिस्टन वाले क्लिपर्स और पिछले पहिए में 250 मिमी पेटल डिस्क ब्रेक्स के साथ सिंगल-पिस्टन क्लिपर दिया गया है। 

77

बता दें कि संजय गुप्ता के पास बाइक का काफी सारा कलेक्शन है। उनके गैराज में ट्रायम्फ थंडरबर्ड एलटी और जॉन अब्राहम द्वारा तोहफे में मिली यामाहा वी-मैक्स भी शामिल है। अब दिवाली पर उनके कलेक्शन में कावासाकी की ये धांसू बाइक शामिल हो गई। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos