सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV पर 2.63 लाख रुपए तक की बंपर छूट, बस इस तारीख तक है ऑफर

महिंद्रा ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी  XUV500 पर बंपर छूट का ऐलान किया है।  महिंद्रा इस एसयूवी पर 2.63 लाख रुपए तक का डिस्काउंट दे रही है। दो अन्य वेरिएंट पर भी 2.11 लाख रुपए की छूट दी जा रही है। इस साल के अंत तक कंपनी की सेल में जबरदस्त बढ़ोतरी  के आसार बताए जा रहे हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Sep 14, 2021 11:37 AM IST / Updated: Sep 14 2021, 05:18 PM IST
17
सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV पर 2.63 लाख रुपए तक की बंपर छूट, बस इस तारीख तक है ऑफर

ऑटो डेस्क । देश में महिंद्रा की गाड़ियों को उसकी मजबूती और कम मेंटेनेंस के लिए जाना जाता है। ग्रामीण क्षेत्रों में तो तकरीबन हर घर में महिंद्रा का कोई ना कोई व्हीकल मिल ही जाता है। वहीं लग्जरी गाड़ियों के मार्केट में भी महिंद्रा लगातार अपनी पकड़ मजबूत करती  जा रही है। यदि आप भी कार या एसयूवी लेने का प्लान कर रहे हैं तो ये खबर आपके बड़े काम की है ।

27

त्यौहारी सीजन  में इन दिनों कई  कंपनियां अपनी फोर व्हीलर गाड़ियों पर डिकाउंट ऑफर्स दे रही हैं। वहीं इन ऑफर को पीछे धकेलते हुए महिन्द्रा एंड महिन्द्रा ने ग्राहकों के लिए एक  सुनहरा ऑफर पेश किया है। महिंद्रा का ये ऑफर जानकर आप चौंक जाएंगे।

37

सबसे ज्यदा सेल होने वाल गाड़ी पर बंपर छूट 
महिंद्रा का ये जबरदस्त ऑफर उस गाड़ी के लिए है जो इस सेंगमेंट में सबसे ज्यादा सेल होती है। महिंद्रा ने ये ऑफर एक्सयूवी 500 पर दिया है।  एक्सयूवी 500 की एसयूवी सेगमेंट में अपना वर्चस्व बना चुकी है। महिंद्रा की  ये गाड़ी हमेशा डिमांड में होती है। अब महिंद्रा ने इस गाड़ी पर क्यों इतना बड़ा ऑफर दिया है इसके पीछे भी बहुत बड़ी वजह है। कंपनी अपनी इस हिट एसयूवी पर इसलिए भी बड़ी छूट दे रही क्योंकि  वह मार्केट में नई एसयूवी XUV700 लॉन्च कर चुकी है। 

47

टॉप मॉडल पर 2.63 लाख रुपए तक की बंपर छूट
महिंद्रा ने एक्सयूवी 500 पर 2.63 लाख रुपए तक की बंपर छूट दी है। ये ऑफर इस महीने  ही  मिलेगा। 30 सितंबर के बाद ये ऑफर नहीं रहेगा। महिंद्रा  एक्सयूवी500 के चार वेरिएंट्स मार्केट में उपलब्ध हैं, W5, W7, W9 और W11 (O). इनमें से तीन पर ये ऑफर दिया गया है। कार के W5 वेरिएंट पर कोई भी ऑफर नहीं है। टॉप वेरिएंट W11 (O) पर बंपर छूट का ऑफर दिया गया है।  महिंद्रा इस वेरिएंट पर 1.79 लाख रुपए का कैश डिस्काउंट दे रही है। इसके अतिरिक्त ग्राहकों को 50 हजार रुपए तक का एक्सचेंज ऑफर दिया गया है।  13500 रुपए तक के कॉर्पोरेट ऑफर्स भी इस गाड़ी पर उपलब्ध हैं। महिंद्रा इस गाड़ी पर 20 हजार रुपए तक की एक्सेसरीज भी दे रही है। कुल मिलाकर महिंद्रा की इस गाड़ी पर  2.63 लाख रुपए तक की बंपर छूट दी जा रही है।

57

दो मॉडल पर 2.11 लाख की छूट
 महिंद्रा  एक्सयूवी 500 W7 और W9 मॉडल पर  2.11 लाख रुपए तक की छूट उपलब्ध है। इसमें 1.28 लाख रुपए तक का कैश डिस्काउंट, 13500 रुपए तक का कॉर्पोरेट ऑफऱ और 50 हजार रुपए तक का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है। इस गाड़ी में भी 20 हजार की एक्सेसरीज मुफ्त दी जा रही है। 

67

छूट के बाद चुकानी होगी इतनी कीमत 
दिल्ली  के एक्स-शोरूम में एक्यूवी500 की प्राइस 14.22 लाख से 18.84 लाख रुपए के बीच है। यदि आप इस गाड़ी का टॉप मॉडल खरीदते  हैं तो 18.84 लाख से 1.79 लाख रुपए का सीधा लाभ आपको मिलेगा। आप ये गाड़ी 17.05 लाख रपए में खऱीद सकते हैं । वहीं आप एक्सचेंज ऑफर के तहत ये गाड़ी खरीद रहे हैं तो 50 हजार रुपए और कम हो जाएंगे । यानि इस गाड़ी के लिए आपको 16.55 लाख रुपए चुकानने होगें.वहीं इस गाड़ी के साथ आपको 20 हजार की एसेसरीज भी मिल जाएगी ।  

77

एक्सयूवी 500 का दमदार इंजन
महिंद्रा की ये पावरफुल गाड़ी 155hp की पावर जनरेट करती है। इसमें 2.2-लीटर का डीजल इंजन दिया गया है। इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ही गियरबॉक्स में मौजूद हैं,तो यदि आप एसयूवी लने का प्लान कर रहे हैं तो  महिंद्रा  एक्सयूवी500 को एक बार जाकर देख जरूर लें, आपकी बड़ी बचत हो सकती है साथ आपको एक बेहद सफल और टेस्टिड गाड़ी मिल जायेगी।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos