Published : Oct 07, 2021, 07:02 PM ISTUpdated : Oct 07, 2021, 08:42 PM IST
ऑटो डेस्क । देश में मजबूत गाड़ियों के लिए पहचाने जाने वाली महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी बहु्प्रतीक्षित XUV700 के लिए बुकिंग शुरू कर दी है। महिंद्रा ने गुरुवार से इसकी बुकिंग शुरू की और एक घंटे से कम समय 25,000 से ज्यादा गाड़ियां बुक हो गई। कुछ लोग पूरा जुगाड़ लगाने के बाद भी अपनी मनचाही गाड़ी बुक नहीं करा पाए, हालांकि कंपनी अगली बुकिंग की तारीख तय कर दी है। देखें कब कर सकते हैं XUV700 को बुक...
Mahindra XUV700 ने पेश किए 4 वेरिएंट
Mahindra XUV700 के चार वेरिएंट- MX, AX3, AX5 और AX7 मॉडल बाजार में उतारे गए हैं। इस एसयूवी को पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन में पेश किया गया है, इस कार में 5 और 7 सीट का ऑप्शन मौजूद है। SUV के AX7 ट्रिम पर 1.8 लाख रुपये की एडिशनल कास्ट के साथ लग्जरी पैक भी शामिल हैं, वहीं AX7 डीजल ऑटोमैटिक पर AWD की एडिशनल कास्ट 1.3 लाख रुपये होगी।
26
दमदार इंजन
Mahindra XUV700 में 2.0 लीटर का mStallion पेट्रोल इंजन मौजूद है। ये 197bhp की मैक्सिमम पावर और 380Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। Mahindra XUV700 में 2.0 लीटर का mHawk डीजल इंजन ऑप्शन भी है। ये 153bhp की अधिकतम पावर और 420Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
36
शानदार फीचर्स करते हैं प्रभावित
XUV700 में स्मार्ट डोर हैंडल हैं, जो मोशन सेंसर को फॉलो करते हैं। इसमें सेफ्टी अलर्ट के साथ ही ‘Auto Booster Head Lamps' दिए गए हैं, ये गाड़ी की 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ते ही एक्टिवेट हो जाते हैं। इसमें स्काई रूफ, बड़ी इंफोटेनमेंट स्क्रीन भी के फीचर भी दिए गए हैं।
46
AX7 पर स्टैंडर्ड फीचर्स के अलावा लग्जरी पैक में सोनी के इमर्सिव 3D साउंड, इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल स्मार्ट डोर हैंडल, 360-डिग्री सराउंड व्यू, ब्लाइंड व्यू मॉनिटरिंग, इलेक्ट्रॉनिक पार्क ब्रेक, ड्राइवर नी एयरबैग, पैसिव कीलेस एंट्री, कंटीन्यूअस डिजिटल वीडियो, रिकॉर्डिंग और वायरलेस चार्जिंग जैसे फीचर्स की दिए हैं।
56
Mahindra XUV700 की शुरुआती कीमत 11.99 लाख रुपये है। इसका टॉप वेरिएंट की प्राइस 22.89 लाख रुपये है। Mahindra XUV700 अपने सेगमेंट में Hyundai की नई Alcazar से मुकाबला करेगी।
66
इस गाड़ी की जबरदस्त मांग देखी गई। XUV700 की पहले दिन की 25,000 यूनिट की बुकिेंग ओपन की गई थी। गुरुवार 7 अक्टूबर को ये बुकिंग तकरीबन 57 मिनट में फुल हो गई। महिंद्रा स्पेशल प्राइस का ऑफर दिया था। कंपनी की अगली 25,000 यूनिट की बुकिंग 8 अक्टूबर को खुलेगी।
Auto News in Hindi: Read Automobile news (ऑटोमोबाइल न्यूज़), Auto Industry Trends, Car and Bike news, New Launched Cars and Bikes, Commercial Vehicle news, Auto reviews, features and price on Asianet News Hindi.