ऑटो डेस्क। पेट्रोल और डीजल की तेजी से बढ़ती कीमतों के चलते ग्राहक दूसरे ऑप्शन तलाश रहे हैं। इलेक्ट्रिक गाड़ियों (electric vehicle) की तरफ कस्टमर का झुकाव अधिक है। हालांकि इन कारों की कीमतों की वजह से हर ग्राहक की रेंज से ये अभी दूर हैं। इस दौरान सीएनजी (CNG) विकल्प की तरफ लोगों का रुझान बढ़ा है। साल 2021 में बीते 6 महीने अप्रैल से सितंबर के दौरान सीएनजी कारों की बिक्री में 97 फीसदी का उछाल आया है। बीते साल अप्रैल से सितंबर तक 51,448 CNG गाड़ियां बिकीं थीं। वहीं इस साल इसी पीरियड में 1,01,412 CNG व्हीकल की बिक्री हुई। देश में Maruti के बेड़े में कई सीएनजी गाड़िया हैं, देखें आपके पास क्या है बेहतर ऑप्शन...