Maruti S-Presso
मारुति एस-प्रेसो तीन सीएनजी वेरिएंट में आती है। इसकी कीमत 5.11 लाख रुपये से 5.37 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक है। इसमें 1.0 लीटर का इंजन दिया गया है, जो सीएनजी के साथ 59PS की अधिकतम पावर और 78Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। सीएनजी के साथ यह कार 31.2km/kg का माइलेज देती है। बिक्री के आंकड़ों पर गौर करें तो बीते अगस्त 2021 महीने में कंपनी ने Maruti S-Presso के कुल 7,225 यूनिट्स की सेल की है। ये बीते साल के अगस्त महीने के 5,312 यूनिट्स के मुकाबले 36% ज्यादा है।