मारुती शोरूम की धांधली: पुरानी कार को पेंट कर नया बता बेचता रहा डीलर, कई लोगों को लगाया चूना

ऑटो डेस्क: भारत में कार खरीदना मिडिल क्लास लोगों का सपना रहता है। कई सालों की कमाई को जोड़ने के बाद लोग अपने लिए नई कार लेते हैं। लेकिन जरा सोचिए, अगर आपने अपनी जिंदगी की सेविंग्स लगाकर कार खरीदी और आपको नया बताकर पुरानी गाड़ी थमा दी जाए तो? मारुती के एक डीलर ने इसी तरह कई लोगों को उल्लू बनाया। लेकिन पर्दाफाश होने के बाद अब उसका लाइसेंस रद्द कर दिया गया है। मारुती के इस शोरूम की धांधली सामने आने के बाद लोग भी हैरान हैं। उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि आखिर कैसे इतनी आसानी से इस शोरूम का मालिक लोगों को नया बताकर पुरानी कार बेचता रहा। (सभी फोटोज प्रतीकत्मक हैं)

Asianet News Hindi | Published : Dec 17, 2020 5:25 AM IST

16
मारुती शोरूम की धांधली: पुरानी कार को पेंट कर नया बता बेचता रहा डीलर, कई लोगों को लगाया चूना

भारत में मारुती साल 2020 में टॉप ब्रांड रहा। इस साल सबसे ज्यादा कार मारुती की ही बिकी। आम लोगों के लिए मारुती सस्ते में अच्छे का नाम है। लेकिन कुछ लोग इस ब्रांड की आड़ में धोखेबाजी से पीछे नहीं हटते। 
 

26

असम के गुवाहाटी से मारुती शोरूम की धांधली का मामला सामने आया है। यहां मारुती के एक शोरूम में लोगों को नया बताकर पुरानी गाड़ियां थमा दी जा रही थी। लोगों से नई कार की प्राइस ली जा रही थी लेकिन दिया जा रहा था पुराना माल। 

36

गुवाहाटी के खानपारा में मौजूद मारुती के इस शोरूम में डीलर का ये फ्रॉड सामने आया है। मारुती सुजुकी के इस शोरूम में हुए इस फ्रॉड की वजह से उसका लाइसेंस रद्द कर दिया गया है। 

46


ये कारोबारी मारुती की पुरानी कार को पेंट कर उसे नया बता बेचा करता था। जब एक ग्राहक ने पकड़ लिया कि उसे नया बताकर पुराना माल बेचा गया है तो उसने इसकी शिकायत कर दी। 

56

जांच में मामला सही पाया गया। पकड़े जाने के बाद डीलर ने सफाई देते हुए कहा कि ऐसा गलती से हो गया है। डीलर के खिलाफ परिवहन आयुक्त कार्यालय में शिकायत की गई थी। 

66

शिकायत के बाद जांच की गई और मामला सही पाया गया। इसके बाद डीलर का लाइसेंस रद्द कर दिया गया है। साथ ही कारोबारी का कारोबार प्रमाणपत्र भी कैंसिल कर दिया गया  है। 


 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos