अंबानी फैमिली के पास कारों की कमी नहीं है। उनके पास दुनिया के सबसे महंगे ब्रांड्स की कारें हैं। बहरहाल, श्लोका मेहता मर्सडीज मेबैक 660 Guard (Mercedes Maybach 660 Guard) से चलना काफी पसंद करती हैं। नीता अंबानी को भी यह कार काफी पसंद है। इसकी कीमत 4 करोड़ रुपए से भी ज्यादा है।